आगरा: पालतू कुत्ते को गोली मारकर डिक्की में डालकर ले गया शख्स, घटना CCTV में कैद - आगरा में कुत्ते को गोली मारी
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: ताजनगरी में दबंग ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से एक पालतू कुत्ते को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसने कुत्ते के शव को अमानवीय तरीके से घसीटते हुए अपनी कार की डिक्की में रखा और उसे ले गया. इस दौरान आस-पास मूकदर्शक बनकर खड़े लोग तमाशा देखते रहे. यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कुत्ते के मालिक ने सदर थाने में एफआईआर इसकी दर्ज कराई, उसके बावजूद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस के मुताबिक, आरोपी गौरव भार्गव का पूरा परिवार अभी फरार है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.