बेटी की याद में तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे हेड कांस्टेबल सत्यनारायण
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के एलुरू के हेड कांस्टेबल सत्यनारायण अपनी बेटी की याद में उसका सपना पूरा करने के लिए मास्टर्स मीट में भाग लेने जा रहे हैं. दरअसल, उनकी बेटी रोशनी राष्ट्रीय स्तर की तैराक थीं. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक हासिल किये थे, लेकिन डेंगू के कारण अचानक रोशनी की मौत हो गई. सत्यनारायण खुद भी तैराकी में कई मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने 15 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्तर की अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिताओं में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पहला स्थान प्राप्त किया.उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में कई स्वर्ण पदक भी जीते हैं.