जब आमने-सामने आए मोर और मुर्गा, देखें रोचक संघर्ष का वीडियो - मोर और मुर्गे की लड़ाई
🎬 Watch Now: Feature Video
आपने सांड और भेड़ों के बीच आयोजित की जाने वाली लड़ाई देखी होगी. देश के कई हिस्सों में मुर्गों की लड़ाई भी कराई जाती है, लेकिन कर्नाटक के उडुपी में मोर और मुर्गे के बीच अनोखा संघर्ष देखने को मिला है. वैसे तो बरसात के दिनों में मोर मनमोहक नृत्य करते देखे जाते हैं, लेकिन एक रोचक वीडियो में मुर्गे और मोर का संघर्ष देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मोर और मुर्गा कई बार एक-दूसके पर झपटने की कोशिश करते हैं. एक अन्य मुर्गा दोनों का संघर्ष देख रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रकृति में मौजूद इन खूबसूरत जीवों की गतिविधियों को कैमरे में कैद कर लिया.