मुंबई : 74 वर्षीय बुजुर्ग ने पोती-पोतों की शिक्षा के लिए पेश की मिसाल - पोती-पोतों की शिक्षा के लिए पेश की मिसाल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10775971-776-10775971-1614259511334.jpg)
मुंबई के एक 74 साल के दादा की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल ऑटो रिक्शा ड्राइवर देसराज जोधसिंह ने अपने दो पोतों और एक पोती के बेहतर भविष्य के लिए अपना मकान बेच दिया और अपने ऑटो रिक्शा को अपना आशियाना बना लिया है. जब उनके बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की गई तो सैकड़ों लोग मदद के लिए आगे आए और अब तक उन्हें लाखों रुपये मिल चुके हैं. देसराज मदद मिलने से काफी खुश हैं. लेकिन उनका कहना है कि इसके बावजूद वह ऑटो रिक्शा चलाना नहीं छोड़ेंगे. देसराज पिछले 25 साल से ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं और अपने पोती-पोतों की शिक्षा का खर्च भी उठाते हैं.