70 वर्षीय महिला 12 साल से कर रही स्ट्रीट डॉग की देखभाल - स्ट्रीट डॉग
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के कोट्टायम जिले के कोडिमाथा की अम्मीनी अम्मा ने 40 से अधिक कुत्तों के लिए एक घर बनाया है. यह सभी आवारा कुत्ते थे. 70 वर्षीय महिला के लिए स्ट्रीट डॉग उसकी पूरी दुनिया हैं. अम्मीनी अम्मा को मिले अधिकांश कुत्ते सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर चोटों से पीड़ित थे, लेकिन यहां उनकी खास देखभाल के साथ उनका पालन पोषण किया जाता है. अम्मीनी अम्मा को गली के कुत्तों से प्यार और उनकी देखभाल करते 12 साल हो चुके हैं. ऐसे कई लोग हैं, जो अपने कुत्तों को कोट्टायम में अम्मीनी अम्मा के पास ही छोड़ जाते हैं. अम्मा कुत्तों के खाने और दवाइयों का खर्च खुद वहन करती हैं.