ओडिशा : महानदी में दिखा 500 वर्ष पुराना ऐतिहासिक मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के नयागढ़ में जिले में महानदी में आज 500 वर्ष पुराना ऐतिहासिक भगवान गोपीनाथ का मंदिर दिखाई दिया. यह घटना जिले के भापुर ब्लॉक के पद्मावती गांव की है. मंदिर भगवान विष्णु की है. गोपीनाथ का यह मंदिर 60 फीट ऊंचा है. इस मंदिर का निर्माण 16वीं शताब्दी के अंत में हुआ था. जिस क्षेत्र में यह मंदिर पाया गया है. 19वीं सदी में नदी का प्रवाह बदलने पर पूरा गांव डूब गया था. इस दौरान ग्रामीण भगवान की मूर्तियों के साथ ऊंचे स्थान पर चले गए. इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज के परियोजना समन्वयक अनिल धीर के अनुसार यह मंदिर 11 वर्ष पहले भी देखा गया था.