गुजरात के सूरत में दिनदहाड़े 5 सेकंड में 28 लाख की लूट - दिनदहाड़े 28 लाख की लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरत के उधना में दिनदहाड़े 5 सेकंड में 28 लाख की लूटपाट का मामला सामने आया है. बाइक पर आए तीन लुटेरे मनी ट्रांसफर के कर्मचारी के हाथ से बैग छीनकर भाग गए. लूटपाट की घटना सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई. उधना समेत क्राइम ब्रांच और पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. डीसीपी परमार ने बताया कि जगदीश चौकसी सरगरामपुरा में साईं सिटी और साई समर्थ में मनी कलेक्शन और मनी ट्रांसफर का काम करते हैं. जगदीशभाई बुधवार को सुबह ऑफिस से निकलने के बाद कुछ डीलर्स से मनी कलेक्शन करके दोपहर में घर आ रहे थे. बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए सर्विस रोड पर स्पीड कम कर दी थी. इसी बीच पीछे से बाइक पर सवार तीन लुटेरे उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में 28 लाख रुपए नकद थे. लूटपाट की पूरी घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST