26/11 Terrorist Attack: इस लड़की की गवाही ने कसाब को पहुंचाया फांसी तक
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई पर 26/11 के आतंकी हमले में नौ साल की बच्ची देविका रोटावन के पैर में गोली लग गई थी. देविका अब 22 साल की हो गई हैं, लेकिन उस हमले की यादें उसके जेहन में आज भी ताजा हैं. 26 नवंबर 2008 को देविका अपने पिता नटवरलाल रोटवन और भाई जयेश के साथ मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन से पुणे जा रही थीं. इसी दौरान रात करीब साढ़े नौ बजे सीएसएमटी पर अचानक से फायरिंग हुई, जिसमें उसके एक पैर पर गोली लग गई थी. इस वजह से वह काफी महीनों बाद अपने दोनों पैरों पर खड़ी हो पाई. इस घटना के बाद देविका ने कसाब के खिलाफ कोर्ट में गवाही भी दी थी. वह सबसे कम उम्र वाली गवाह भी बन गई थी. देविका रोटावन ने ईटीवी भारत के साथ उस काले दिन की यादें साझा कीं, क्लिक कर आप भी इसे देखें.
Last Updated : Nov 26, 2021, 6:45 PM IST