रंगभरी एकादशी पर चांदी की पालकी पर सवार होंगे बाबा विश्वनाथ
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी. सोमवार को आमलकी एकादशी यानी रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ 11 किलो चांदी से निर्मित पालकी में भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलेंगे. दरअसल बाबा विश्वनाथ, माता पार्वती संग प्रथमेश की चल प्रतिमा की पालकी यात्रा के लिए चांदी का नया सिंहासन बनवाया गया है. यहां टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर सिंहासन, शनिवार शाम 'शिवांजलि' की ओर से बाबा को अर्पित किया जाएगा. बाबा विश्वनाथ के लिए यह नई पालकी 358 साल बाद तैयार की गई है. इसके पहले महंत परिवार की तरफ से चांदी का सिंहासन तैयार करके इसका इस्तेमाल पालकी के रूप में भी किया जाता था लेकिन इस बार कश्मीर और दिल्ली के भक्तों की तरफ से बाबा विश्वनाथ को लगभग 11 किलो चांदी के साथ कश्मीर की खास लकड़ियां भी दान में दी गई हैं. इसपर महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया दो वर्ष पूर्व विश्वनाथ मंदिर स्थित महंत आवास का हिस्सा कॉरिडोर विस्तारीकरण के दौरान, बाबा की रजत पालकी का सिंहासन एवं शिवाला गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST