केरल : बेकाबू कार ने तीन बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत - केरल वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के वायनाड स्थित पनामारम में सोमवार को एक कार ने नियंत्रण खो दिया और तीन दोपहिया वाहनों को रोंधते हुए निकल गई. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई और अन्य दो लोग घायल हो गए हैं. अनियंत्रित कार आखिरकार एक दीवार से जा टकराई और रुकने से पहले भी एक और दुपहिया गाड़ी को धक्का दे मारी. कार चालक भी इस हादसे में घायल है. पुलिस ने कहा कि वह कार हादसे से पहले कोंडोट्टी से मनंतवाड़ी की ओर जा रही थी. बेकाबू कार की चपेट में आनेवाला पहला शख्स सुनील हैं, जिन्हें मेप्पाडी के निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST