वेम्बनाड झील में डूब रहे चार मछुआरे बचाए गए, देखें वीडियो - केरल वेम्बनाड झील
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत की सबसे बड़ी झील केरल का वेम्बनाडु में डूब रहे चार मछुआरों को सरकारी जलमार्ग नाव कर्मचारियों ने बचाया. तेज हवा और लहरों में नाव पलट गई थी, लेकिन सौभाग्य से, जलमार्ग नाव के कर्मचारियों ने उन्हें देखा और बचा लिया. पुलिस ने कहा कि बचाए गए लोग कुमारकोम के देसी मछुआरे हैं. उनकी पहचान कुंजुमन, अनूप, साबू और राजू के रूप में हुई है. मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे विशाल झील के बीचोंबीच उन्हें डूबते हुए जलमार्ग के कर्मचारियों ने देखा. तुरंत उन्होंने मछुआरों की सहायता की और उन्हें किसी तरह बचा लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST