तिरुपति बालाजी मंदिर में दूसरी बार ₹ 6 करोड़ से अधिक का दान - तिरुपति बालाजी मंदिर की रिकॉर्ड आय
🎬 Watch Now: Feature Video
देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक कहे जाने वाले तिरुपति बालाजी में भक्तों ने दूसरी बार रिकॉर्ड दान किया. सोमवार को मंदिर में 6.18 करोड़ रुपये का दान हुआ है. तिरुमला तिरुपति देवस्थनाम के इतिहास में श्रिवारी (भगवान वेंकटेश्वर) को हुंडी (दान पात्र) राजस्व में रिकॉर्ड राशि मिली. इससे पहले 26 जुलाई 2018 को हुंडी दान के 6.28 करोड़ रुपये मिले थे. तिरुपति बालाजी मंदिर में यह दूसरी बार है जब हुंडी आय 6 करोड़ के पार हुई है. आंध्रप्रदेश के तिरुपति में सात पर्वत श्रंखलाओं से घिरी भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर तिरूमाल पहाड़ी पर स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में स्वयं भगवान वेंकटश्वर निवास करते हैं, जो भगवान विष्णु के अवतार हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST