गुजरात: महिलाओं ने खेला अनोखा गरबा, झड़ी की जगह लहराईं तलवारें - Garba in Gujarat
🎬 Watch Now: Feature Video
अहमदाबाद: गुजरात में नवरात्रि (Navratri) के अंतिम चरण में युवा खिलाड़ी कुछ अनोखे तरीकों से गरबा (Garba) खेलते हुए दिखे. गुजरात के पाटण और भरूच में महिलाएं तलवार रास लेती हुई दिखी. क्षत्रिय समाज की महिलाओं (women of kshatriya community) ने अपने पारंपरिक पोशाक में गरबा खेला और साथ में शौर्य की प्रतीक तलवार से रास लिया. वहीं भरूच में क्षत्रिय महिलाओं के एक ग्रुप ने रास का चक्कर लेते हुए, अलग-अलग तरीके के तलवार घुमाई. इस रास से पहले इस बात का खास ध्यान रखा गया था कि तलवार घुमाते वक्त किसी को कोई चोट न लगे. इस तलवार रास के लिए तीन महिने का अभ्यास किया गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST