बिछड़ा हाथी का बच्चा पहुंच गया स्कूल, बच्चों ने दूध पिलाया और की मस्ती, गश्ती दल ने मां से मिलाया
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के चामराजनगर जिले के यलैंडुर तालुक में अपनी मां से बिछड़ा हाथी का एक बच्चा पुरानपोद आवासीय विद्यालय में पहुंच गया. हाथी के बच्चे को देखकर स्कूल के बच्चे खुशी से झूम उठे. इतना ही नहीं बच्चों ने उसके साथ खेलने के साथ ही नृत्य भी किया. वहीं पहली बार लोगों से मिले हाथी के बच्चे ने भी काफी समय बिताया. इस दौरान हाथी के बच्चे को दूध पिलाने के साथ ही बच्चों ने केले भी खिलाए. साथ ही कर्नाटक के प्रसिद्ध गीत 'आने बंटोंडने, याउराने' गाते हुए मस्ती की. हालांकि बाद में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वहीं यलंदूर अंचल के कर्मियों ने गश्त के दौरान देखा की हाथी के बच्चे की मां काफी परेशान थी. फलस्वरूप गश्ती दल ने हाथी के बच्चे को एर्नाकट्टे की फली के पास उसकी मां से मिला दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST