कैप्टन अमरिंदर की बातों पर पीएम मोदी के ठहाके, याद दिलाए 30 साल पुराने दिन - कैप्टन अमरिंदर और पीएम मोदी
🎬 Watch Now: Feature Video
कैप्टन अमरिंदर सिंह की बातों पर पीएम मोदी को ठहाके लगाते देखा गया. कैप्टन ने पीएम मोदी को जालंधर में 30 साल पुराने दिन याद दिलाए. उन्होंने कहा कि 30 साल पहले जालंधर में ही नरेंद्र मोदी से उनकी पहली मुलाकात हुई थी. कैप्टन अमरिंदर ने कहा पीएम मोदी के जालंधर आने पर उन्हें बड़ी खुशी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं, मुझे पीएम मोदी, अमित शाह और अन्य बीजेपी नेताओं से प्यार है. अमरिंदर ने कहा कि मुझे इस बात पर कोई ऐतराज नहीं. उन्होंने कहा कि इन लोगों (पीएम मोदी और भाजपा) से मुझे प्यार है. मैं क्या कर सकता हूं. इसके अलावा अमरिंदर ने पीएम मोदी को मजबूत नेता बताते हुए कहा कि देश को इनके जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST