नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड में खेला जाएगा. दोनों टीमें गुरुवार (10 नवंबर) को आमने-सामने होंगी. सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसके चलते उन्होंने मंगलवार यानी आज हुए अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया.
खबरों के अनुसार वुड ने शरीर में जकड़न होने के कारण अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. बड़े मुकाबले से पहले उन्होंने एहतियादी तौर पर नेट्स में एक भी गेंद नहीं डाली. बता दें कि दाहिनी कोहनी की दो ऑपरेशन के चलते वुड लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे थे. इस टूर्नामेंट के लिए उनकी टीम में वापसी हुई. वुड ने अब तक इस टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद डाली है और 4 मैच में वह 9 विकेट हासिल कर चुके हैं. वुड अगर बाहर होते हैं तो उनकी जगह क्रिस जॉर्डन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup, IND vs ENG : सेमीफाइनल मुकाबले से पहले स्टोक्स का विराट-सूर्या पर बड़ा बयान
32 साल के मार्क वुड ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 149.02 किमी प्रति घंटा की औसत से गेंदबाजी की थी. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 154.74 यानी लगभग 155 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाली थी. यह मौजूदा वर्ल्ड कप की सबसे तेज गेंद है. वुड इंग्लैंड के इकलौते खिलाड़ी नहीं हैं जो चोटिल हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान भी चोट से झूझ रहे हैं, जो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सुपर 12 राउंड के मैच के दौरान लगी थी.