नई दिल्ली : पाकिस्तान को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में गुरुवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर और फैंस पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना कर रहे हैं. वसीम अकरम, शोएब मलिक, वकार यूनिस और मिस्बाह-उल-हक जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम को आड़े हाथों लिया. इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बाबर आजम की टीम पर तीखा हमला किया, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया पर भी एक भविष्यवाणी कर डाली, जिसके बाद फैंस रावलपिंडी एक्सप्रेस पर भड़क गए.
शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि पाकिस्तान की टीम इस हफ्ते घर लौट आएगी और भारत भी सेमीफाइनल खेलने के बाद अगले हफ्ते घर लौट जाएगी. वो (भारत) भी कोई तीस मार खां नहीं है और हम तो उनसे भी खराब हैं.’
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इससे पहले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान की हार के लिए कप्तान बाबर आजम से लेकर पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा तक पूरे सेटअप को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, मैं बार-बार कह रहा हूं, ये सलामी बल्लेबाज, मध्य क्रम हमारे लिए इस स्तर पर सफलता पाने के लिए पर्याप्त नहीं है. मैं क्या कह सकता हूं?
यह भी पढ़ें: Video: पाक की हार के बाद अख्तर का फूटा गुस्सा, बताई हार की वजह
पाकिस्तान टीम पर निशाना साधते हुए शोएब अख्तर ने आगे कहा कि आप किस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं? आप जिम्बाव्बे जैसी टीम से हार जाते हैं. पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन के पास दिमाग की कमी है.