मेलबर्न: टी20 विश्वव कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज अफगानिस्तान (Afghanistan) और आयरलैंड (Ireland) के बीच मुकाबला खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण नहीं हो सका. मेलबर्न में लगातार बारिश के कारण अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच को रद्द कर दिया गया है. इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हुआ. दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए हैं.
-
🚨 Not Good News from @MCG! ☹️
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Our @T20WorldCup game against @cricketireland has been abandoned due to persistent rain in Melbourne. 🌧️
We take on @OfficialSLC on Tuesday in Brisbane!#AfghanAtalan | #T20WorldCup2022 | #SuperCola | #AFGvIRE pic.twitter.com/aRdDruwWWs
">🚨 Not Good News from @MCG! ☹️
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 28, 2022
Our @T20WorldCup game against @cricketireland has been abandoned due to persistent rain in Melbourne. 🌧️
We take on @OfficialSLC on Tuesday in Brisbane!#AfghanAtalan | #T20WorldCup2022 | #SuperCola | #AFGvIRE pic.twitter.com/aRdDruwWWs🚨 Not Good News from @MCG! ☹️
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 28, 2022
Our @T20WorldCup game against @cricketireland has been abandoned due to persistent rain in Melbourne. 🌧️
We take on @OfficialSLC on Tuesday in Brisbane!#AfghanAtalan | #T20WorldCup2022 | #SuperCola | #AFGvIRE pic.twitter.com/aRdDruwWWs
पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद आयरलैंड ने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. अफगानिस्तान का दूसरा मैच न्यूजीलैंड से था जो बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसलिए अफगानिस्तान की टीम भी पहला मैच जीतने के लिए ऐडी-चोटी का जोर लगाएगी.
ग्रुप एक में आयरलैंड की टीम अपने दो मैचों में से एक में जीत कर 2 प्वाइंट के साथ चौथे स्ठान पर है. वहीं, अफगानिस्तान की टीम अपने दो मैचों में से एक हार चुकी है और एक बेनतीजा रहा. अफगानिस्तान टीम ग्रुप में आखिरी छठे स्थान पर है.
पिच रिपोर्ट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं, क्योंकि यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है. बारिश को देखते हुए पहले खेलने वाली टीम 180 से ऊपर के स्कोर बनाना चाहेगी.
हेड-टू-हेड
अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें टी-20 में कुल 23 मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें 16 में अफगान टीम ने जीत दर्ज की है जबकि सात में आयरिश टीम जीतने में सफल हुई है. दोनों टीमें आखिरी बार इस साल अगस्त में पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ी थे, जिसमें मेजबान आयरलैंड ने 3-2 से जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें: भारत बनाम नीदरलैंड मैच में बने ये रिकॉर्ड्स, पाकिस्तान को भी छोड़ा पीछे