समाज की धूरी होने के बावजूद महिलाओं को हमेशा से ही समाज में अपना सम्मानीय स्थान प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। महिलाओं के लंबे संघर्ष और कड़े प्रयासों का नतीजा है कि हमारे पित्रसत्तात्मक समाज में वर्तमान समय में लोग महिला सशक्तिकरण को एक मुख्य मुद्दा मानने लगे हैं और उसको लेकर विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे है। इन्हीं प्रयासों में कुछ और कड़ियां जोड़ने के लिए हर साल 8 मार्च को पूरे विश्व में 'महिला दिवस' मनाया जाता है। इस वर्ष यह दिवस दुनिया भर में 'महिला नेतृत्व: कोविड-19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना' थीम पर मनाया जा रहा है। ऐसा कोरोना काल में सेवाएं देने वाली महिलाओं और लड़कियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए किया गया है । ETV भारत सुखीभवा ने भी इस थीम का सम्मान करते हुए उन महिला चिकित्सकों से कोरोना काल के दौरान के उनके अनुभव सांझा किए, जो अस्पताल में फ्रंट लाइन पर भले ही काम नहीं कर रही थी, लेकिन उन्होंने ना सिर्फ जरूरतमंदों को हर तरह का इलाज और सुविधाएं मुहैया कराने का इन्होंने प्रयास किया, साथ ही कोरोना जैसी महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने तथा संक्रमण से बचाव को लेकर हर संभव तरीके से जन जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
कोरोना काल में कठिन रही जांच और इलाज प्रक्रिया
कोविड-19 की शुरुआत के साथ ही चिकित्सकों का सफर सरल नहीं रहा। फिर चाहे वह अस्पताल में संक्रमण के मरीजों तथा अन्य रोगियों की मदद करना में लगे हो या फिर घर तथा क्लिनिक से। पिछले एक साल में लोगों को मदद और चिकित्सा मुहैया करने के दौरान सामने आए संघर्षों के बारे में बताते हुए ए.एम.डी मेडिकल कालेज में आयुर्वेद विभाग में प्रवक्ता तथा आयुर्वेदिक महिला चिकित्क डॉक्टर राज्यलक्ष्मी माधवम बताती हैं की कोरोना के साएं में बीता पिछला एक साल काफी चुनौती भरा रहा। इस दौर में बतौर चिकित्सक अपनी जिम्मेदारियों को वहन करने में उन्हे काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। वे बताती हैं की कोरोना काल में लोगों का रुझान आयुर्वेदिक चिकित्सा की तरफ काफी रहा है, ऐसे में उनके पास अलग-अलग माध्यमों से परामर्श लेने वालों की संख्या काफी ज्यादा रही।
आयुर्वेद में किसी भी प्रकार के चिकित्सा परामर्श से पहले नाड़ी जांच जरूरी मानी जाती है। लेकिन कोरोना की संक्रामकता को देखते हुए ऐसा करना संभव नहीं था, इसके अतिरिक्त रोग की सघन जांच के लिए मरीज को रक्त, पेशाब या किसी अन्य प्रकार के टेस्ट के लिए भी नहीं कहा जा सकता था। जिसके चलते परंपरागत रूप से रोग की जांच करने में मुश्किल आई। इसके अतिरिक्त बाजार में तालाबंदी के चलते दवाईयों की कमी और कई औषधियों की अनुपलब्धता के चलते भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं क्रोनिक रोगों के इलाज के लिए की जाने जानी वाली पंचकर्म पद्धति को कराना भी संभव नहीं था। इस लिए उन्हे रोगियों की मदद के लिए विभिन्न संभव विकल्पों की मदद लेनी पड़ी।
कोरोना काल ने लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को भी काफी प्रभावित किया। लॉकडाउन के चलते उत्पन्न हुई परिस्थितियों, भविष्य को लेकर आशंकाओं तथा रोग होने पर मृत्युडर जैसी आशंकाओं ने आम जन की सोच को काफी प्रभावित किया। जिसके चलते तनाव, अवसाद और चिंता सहित अन्य मानसिक अवस्थाओं और समस्याओं के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हुई। वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉक्टर वीना कृष्णन बताती है कि कोरोना की शुरुआत से ही लोगों की मानसिक अवस्था प्रभावित होने लगी थी। हर उम्र के महिला, पुरुष तथा बच्चे बदली परिस्थितियों और कोरोना संक्रमण के चलते उत्पन्न डर से संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग परामर्श के लिए उनसे संपर्क कर रहे थे। वे बताती हैं की चूंकि मानसिक स्वास्थ्य की जांच के लिए शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़े लक्षणों से ज्यादा मरीज के हाव भाव, उसकी बॉडी लैंग्वेज सहित बहुत सी ऐसी बातों पर ध्यान देना होता है। जो लॉकडाउन के कारण संभव नहीं था। ऐसे में विभिन्न विकल्पों की मदद लेते हुए कभी फोन कॉल, कभी वीडियो कॉल, तो कभी जूम मीटिंग का उपयोग कर उन्होंने रोगी की जांच और इलाज के लिए प्रयास किया। डॉ. कृष्णन बताती है बाजार में दवाइयों की कमी के चलते भी हर विधा के चिकित्सकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लतिका जोशी भी इस बात से इत्तेफाक रखती है कि कोरोना के दौर बच्चों और बड़ों सभी की जांच और उनके इलाज में काफी परेशानियां सामने आई। डॉक्टर जोशी बताती हैं कि उस समय परिस्थितियां ऐसी थी कि ज्यादातर मरीज उनके पास आकर परामर्श नहीं ले सकते थे, और उस पर बच्चे तो ज्यादातर अपनी परेशानियां समझ और बता भी नहीं पाते थे। ऐसे में फोन पर या वीडियो कॉल की मदद से ना सिर्फ बच्चों बल्कि बड़ों की भी जांच करने करने का प्रयास किया। डॉक्टर जोशी बताते हैं कि कई बार गंभीर मामलों में उन्होंने मरीज के अभिभावक को उसकी वीडियो बनाकर भेजने के लिए कहा जिससे उसकी जांच में कोई कमी ना रह जाए। ज्यादातर मामलों में मरीज को अस्पताल बुलाकर उसका इलाज करने से परहेज किया गया। लेकिन गंभीर मामलों में जब मरीज की जांच और उसके इलाज के लिए उसे अस्पताल में बुलाना या भर्ती करना जरूरी हुआ, तो उक्त मरीज के साथ-साथ अन्य मरीजों तथा उसकी तीमारदारी में लगे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।
होम फ्रंट पर भी संभाली पारी
डॉक्टर राज्यलक्ष्मी माधवम कहती है कि लगभग पूरी दुनिया में महिलाओं विशेषकर कामकाजी महिलाओं को अपने घर के काम और अपने दफ्तर के काम के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए काफी जद्दोजहद और प्रयास करने पड़ते हैं, उनका यह संघर्ष लॉकडाउन के दौरान काफी ज्यादा बढ़ गया। लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं अपने घर की जिम्मेदारी को निभाते हुए वर्क फ्रॉम होम कल्चर के तहत घर से ही अपने कार्यालयों का कार्य भी कर रही थी। बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं घर में पति और बड़ों का ध्यान स्वयं का कार्य सभी कुछ उन्हें स्वयं ही करना पड़ा। इन सब परिस्थितियों के बीच घरेलू कामगारों की मदद ना मिलने से भी कामकाजी महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। महिला चिकित्सकों के लिए भी परिस्थितियों कुछ अलग नहीं थी। लेकिन परिवार के साथ और सभी जिम्मेदारियों के निर्वहन में उनके सहयोग के कारण वे अपनी जिम्मेदारी को निभा पाई। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में वेबीनार में भाग लेकर अपने ज्ञान और अनुभव को तो बढ़ाया ही, साथ ही समस्याओं और रोगों पर लेखन के माध्यम से अन्य लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया ।
डॉक्टर वीणा कृष्णन तथा डॉ. लतिका जोशी भी इस बात से इत्तेफाक जताती है कि पारिवारिक सहयोग के चलते वे ज्यादा संख्या में लोगों की मदद कर पाई। लॉकडाउन के दौरान उनके परिवार ने उनकी हर संभव तरीके से मदद करने का प्रयास किया। डॉक्टर कृष्णन बताती हैं कि उनका मानना हमेशा से ही यह रहा है कि कठिन परिस्थितियां हमेशा अनुभव को बढ़ाती हैं और उन्हें हर तरह की परिस्थिति के साथ सामंजस्य बिठाकर काम करने का तरीका सिखाती है, इसी के चलते तमाम कठिन परिस्थितियों के बावजूद वह अपने मरीजों और अन्य लोगों की मदद करने में सफल हो पाई।
पढ़े : बच्चे के जन्म के बाद खुद की अनदेखी ना करें नई मां
कोरोना महामारी के दौरान अपने घर के फ्रंट को संभालते हुई सभी जरूरतमंदों को हर संभव तरीके से चिकित्सा तथा जरूरी सलाह उपलब्ध कराने के लिए हम अपने इन महिला चिकित्सकों का धन्यवाद करते हैं। हमें गर्व है अपनी महिला चिकित्सकों पर जिन्होंने हर संभव प्रयास कर समाज के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करने की ना सिर्फ कोशिश की बल्कि कठिन परिस्थितियों में भी अपनी मेडिकल ओथ यानी चिकित्सक बनते समय ली गई जनसेवा की शपथ को पूरा करने का प्रयास किया।