ETV Bharat / sukhibhava

होंठों का रंग काला बना सकती हैं कई गलतियाँ - होंठों के रंग बदलने के कारण

हम जाने-अनजाने कई बार कुछ ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं जो हमारे सौन्दर्य को काफी नुकसान पहुँचा सकती हैं. होंठों के रंग का बदलना या गहरा होना भी कई बार ऐसी ही कुछ गलतियों के प्रभाव स्वरूप हो सकता है.

Many mistakes can make the color of lips black-sukhibhava
होंठों का रंग काला बना सकती हैं कई गलतियाँ
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 6:45 AM IST

खूबसूरत और गुलाबी होंठ किसी भी चेहरे की खूबसूरती में चार चंद लगा देते हैं. लेकिन कई बार कुछ गलतियों की वजह से या फिर कुछ गलत आदतों की वजह के होंठों का रंग काला पड़ने लगता है. इंदौर की सौन्दर्य विशेषज्ञ अलका कपूर बताती हैं कि महिलाओं में आमतौर पर खराब गुणवत्ता वाली लिपस्टिक या अन्य उत्पादों के उपयोग से या फिर होंठों की सही तरह से देखभाल ना करने से होंठों का रंग काला पड़ने लगता है. वह बताती हैं कि इसके अलावा और भी कई कारण है जो न सिर्फ होंठों के काला पड़ने या उनके रंग में परिवर्तन के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

होंठों के रंग बदलने के कारण

  • अलका बताती हैं ज्यादातर महिलायें नियमित तौर पर लिपस्टिक, टिंट, खुशबूदार लिप बाम अन्य प्रकार के उत्पादों का उपयोग करती हैं लेकिन उन्हे सही तरीके हटाने में आलस कर जाती हैं. लंबे समय तक होंठों पर मेकअप उत्पादों के लगे होने का असर होंठो की त्वचा पर काफी गलत तरह से पड़ने लगता है और उनके रंग में परिवर्तन आने लगता है.
  • कई बार कुछ महिलाओं को लिपस्टिक से एलर्जी होती है. वही कई बार कुछ लिपस्टिकों के निर्माण में ऐसे रसायनों का उपयोग होता हैं जो ना सिर्फ होंठों के रंग को गहरा कर देता है बल्कि उनसे होंठों पर एलर्जी देखने में आ सकती हैं . इन रसायनों के पार्श्वप्रभाव स्वरूप होठों पर हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या भी हो सकती है.
  • कई बार होंठों की नियमित देखभाल ना करने से उन पर मृत त्वचा एकत्रित होने लगती है. जिसके चलते न सिर्फ होंठों में खुरदुरापन आने लगता है , उन पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं साथ ही होंठों की त्वचा खराब हो सकती है.
  • कई लोग अपने होंठों को चबाते या काटते रहते हैं, ऐसे में होठों की त्वचा काफी खराब हो जाती है . जिससे कई बार होठों पर हाइपर-पिग्मेंटेड की समस्या भी होने लगती है और होंठों का रंग बदल सकता है.
  • शरीर में पानी की कमी भी कई बार होठों का रंग बदलने का कारण बन सकती है. विशेषतौर पर सर्दियों में इस कारण से कई लोगों के होंठों के रंग गहरा होने लगता है.
  • कई बार कुछ रोग या त्वचा संबंधी समस्याएं भी होंठों में रंग के गहरा होने का कारण बन सकती है.
  • कई बार कुछ दवाइयां के पार्श्वप्रभाव स्वरूप भी होंठों के रंग में परिवर्तन आ सकता है.
  • धूम्रपान ना सिर्फ सेहत बल्कि सौन्दर्य पर भी काफी खराब असर डालता है. त्वचा के साथ - साथ होंठों के लिए भी धूम्रपान हानिकारक होता है. जो लोग जरूरत से ज्यादा धूम्रपान करते हैं उनमें आमतौर पर होठों के कालेपन की समस्या देखने में आती है.

कैसे करें बचाव

अलका बताती हैं कि होठ खूबसूरत और स्वस्थ दिखें इसके लिए बहुत जरूरी हैं की उन्हे नियमित रूप से एक्सफोलिएट करते रहें. इसके साथ ही कुछ अन्य बातों का ध्यान रख कर भी होंठों के रंग को बदलने से तथा अन्य समस्याओं के होने से बचाया जा सकता है.

  • जरूरी मात्रा में पानी पिए और शरीर को हाइड्रेट रखें.
  • उन पर अच्छे या प्राकृतिक मोश्चराजर का उपयोग करें, और होंठों पर नमी बनाए रखें.
  • धूम्रपान से परहेज करें.
  • अच्छी गुणवत्ता वाली लिपस्टिक का ही उपयोग करें.
  • खुशबूदार लिपबाम लगाने से बचे .
  • होंठों को चबाने, काटने या उन पर जीभ फिराने से बचे.
  • होंठों पर घी या बादाम के तेल की मालिश रंगत सुधारने के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है.
  • विटामिन-सी और बी12 युक्त आहार ग्रहण करें क्योंकि यह त्वचा की रंगत हल्की होती है.

पढ़ें- शरीर और मन दोनों को स्वस्थ बनाता है पंचकर्म

खूबसूरत और गुलाबी होंठ किसी भी चेहरे की खूबसूरती में चार चंद लगा देते हैं. लेकिन कई बार कुछ गलतियों की वजह से या फिर कुछ गलत आदतों की वजह के होंठों का रंग काला पड़ने लगता है. इंदौर की सौन्दर्य विशेषज्ञ अलका कपूर बताती हैं कि महिलाओं में आमतौर पर खराब गुणवत्ता वाली लिपस्टिक या अन्य उत्पादों के उपयोग से या फिर होंठों की सही तरह से देखभाल ना करने से होंठों का रंग काला पड़ने लगता है. वह बताती हैं कि इसके अलावा और भी कई कारण है जो न सिर्फ होंठों के काला पड़ने या उनके रंग में परिवर्तन के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

होंठों के रंग बदलने के कारण

  • अलका बताती हैं ज्यादातर महिलायें नियमित तौर पर लिपस्टिक, टिंट, खुशबूदार लिप बाम अन्य प्रकार के उत्पादों का उपयोग करती हैं लेकिन उन्हे सही तरीके हटाने में आलस कर जाती हैं. लंबे समय तक होंठों पर मेकअप उत्पादों के लगे होने का असर होंठो की त्वचा पर काफी गलत तरह से पड़ने लगता है और उनके रंग में परिवर्तन आने लगता है.
  • कई बार कुछ महिलाओं को लिपस्टिक से एलर्जी होती है. वही कई बार कुछ लिपस्टिकों के निर्माण में ऐसे रसायनों का उपयोग होता हैं जो ना सिर्फ होंठों के रंग को गहरा कर देता है बल्कि उनसे होंठों पर एलर्जी देखने में आ सकती हैं . इन रसायनों के पार्श्वप्रभाव स्वरूप होठों पर हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या भी हो सकती है.
  • कई बार होंठों की नियमित देखभाल ना करने से उन पर मृत त्वचा एकत्रित होने लगती है. जिसके चलते न सिर्फ होंठों में खुरदुरापन आने लगता है , उन पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं साथ ही होंठों की त्वचा खराब हो सकती है.
  • कई लोग अपने होंठों को चबाते या काटते रहते हैं, ऐसे में होठों की त्वचा काफी खराब हो जाती है . जिससे कई बार होठों पर हाइपर-पिग्मेंटेड की समस्या भी होने लगती है और होंठों का रंग बदल सकता है.
  • शरीर में पानी की कमी भी कई बार होठों का रंग बदलने का कारण बन सकती है. विशेषतौर पर सर्दियों में इस कारण से कई लोगों के होंठों के रंग गहरा होने लगता है.
  • कई बार कुछ रोग या त्वचा संबंधी समस्याएं भी होंठों में रंग के गहरा होने का कारण बन सकती है.
  • कई बार कुछ दवाइयां के पार्श्वप्रभाव स्वरूप भी होंठों के रंग में परिवर्तन आ सकता है.
  • धूम्रपान ना सिर्फ सेहत बल्कि सौन्दर्य पर भी काफी खराब असर डालता है. त्वचा के साथ - साथ होंठों के लिए भी धूम्रपान हानिकारक होता है. जो लोग जरूरत से ज्यादा धूम्रपान करते हैं उनमें आमतौर पर होठों के कालेपन की समस्या देखने में आती है.

कैसे करें बचाव

अलका बताती हैं कि होठ खूबसूरत और स्वस्थ दिखें इसके लिए बहुत जरूरी हैं की उन्हे नियमित रूप से एक्सफोलिएट करते रहें. इसके साथ ही कुछ अन्य बातों का ध्यान रख कर भी होंठों के रंग को बदलने से तथा अन्य समस्याओं के होने से बचाया जा सकता है.

  • जरूरी मात्रा में पानी पिए और शरीर को हाइड्रेट रखें.
  • उन पर अच्छे या प्राकृतिक मोश्चराजर का उपयोग करें, और होंठों पर नमी बनाए रखें.
  • धूम्रपान से परहेज करें.
  • अच्छी गुणवत्ता वाली लिपस्टिक का ही उपयोग करें.
  • खुशबूदार लिपबाम लगाने से बचे .
  • होंठों को चबाने, काटने या उन पर जीभ फिराने से बचे.
  • होंठों पर घी या बादाम के तेल की मालिश रंगत सुधारने के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है.
  • विटामिन-सी और बी12 युक्त आहार ग्रहण करें क्योंकि यह त्वचा की रंगत हल्की होती है.

पढ़ें- शरीर और मन दोनों को स्वस्थ बनाता है पंचकर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.