ETV Bharat / sukhibhava

गर्मी के मौसम में पालतू कुत्तों का रखें विशेष ध्यान - pet parents

गर्मी का मौसम पालतू जानवरों की सेहत को बहुत ज्यादा प्रभावित कर सकता है. इसलिए बहुत जरूरी है कि इस मौसम में उनके खानपान तथा अन्य जरूरी सावधानियों का विशेष ध्यान रखा जाए.

dog care tips, dog care in summer, pet care tips, pet health, pet parents
गर्मी के मौसम में पालतू कुत्तों का रखें विशेष ध्यान
author img

By

Published : May 14, 2022, 2:07 PM IST

गर्मी का मौसम सिर्फ इंसानों के लिए ही नही बल्कि जानवरों के लिए भी काफी परेशानी भरा हो सकता है इसलिए इस मौसम में उनके स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सजग रहने की जरूरत होती है. शरीर में पानी की कमी के अलावा और भी कई समस्याएं होती हैं जिनका सामना गर्मियों के मौसम में उन्हे करना पड़ सकता है. विशेषकर कुत्तों पर इन समस्याओं का प्रभाव ज्यादा नजर आ सकता हैं क्योंकि ज्यादातर लोग उन्हे मल-मूत्र त्याग कराने तथा घूमाने के लिए सुबह सायं घर से बाहर लेकर जाते हैं.

इंदौर शहर के वैटनरी नर्स मनोज हरपाल सिंह बताते हैं कि गर्मी के मौसम में पालतू कुत्तों के शरीर के तापमान को सामान्य या ठंडा बनाए रखने, उनके शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचाने तथा गर्मी के कारण उन्हे उल्टी-दस्त जैसी समस्या होने से बचाने के लिए उनके खानपान सहित कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है. ये सावधानियां उस समय ज्यादा बढ़ जाती हैं जब उनके फ़र यानी उनके शरीर पर बाल काफी ज्यादा हो, या फिर वे उन विदेशी या देसी नस्लों के हों जो ज्यादा ठंडे इलाकों में पाए जाते हैं.

मनोज हरपाल सिंह बताते हैं कि पालतू कुत्तों को गर्मी के प्रभाव से बचाने के लिए कुछ सावधानियों को अपनाया जा सकता है. जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

  • बालों का ध्यान रखें
    आमतौर पर लोगों को अपने पालतू कुत्तों को 7 से 10-15 दिन में एक बार नहलाने की सलाह दी जाती है. क्योंकि उन्हे शैम्पू से ज्यादा बार नहलाने से उनकी त्वचा के प्राकृतिक तेल व नमी तथा बालों की चमक कम हो जाती है. लेकिन गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग उन्हे गर्मी से बचाने के लिए कम अंतराल पर ही नहलाना शुरू कर देते हैं. जो सही नही है. लेकिन गर्मी अगर बहुत ज्यादा हो तो दस दिन में कुत्तों को एक बार शैम्पू के साथ तथा एक बार सिर्फ पानी से नहलाया जा सकता है. गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए उनके बालों को थोड़ा ट्रिम किया जा सकता है.
    कई बार लोग इस मौसम में कुत्तों के सारे बालों को हटवा या कम करवा देते हैं. ऐसा भी नही करना चाहिए. उनके शरीर पर कम से कम दो से तीन सेंटीमीटर लंबे बाल हमेशा रहने चाहिए. इससे ना सिर्फ उनकी त्वचा धूप के प्रभाव से बचती है बल्कि उनमें त्वचा विकारों के होने की आशंका को भी कम हो जाती है. इसके अलावा दिन में दो बार उनके बालों को ब्रश जरूर करना चाहिए, जिससे ना तो उनके बालों में गांठ पड़े और न ही उनमें गंदगी जमा हो. गर्मी के मौसम में उनके बालों में जुएं या कीड़े पड़ने का खतरा बढ़ जाता है. इसके लिए चिकित्सक की सलाह पर कीड़ों को हटाने वाले पाउडर को सुरक्षित तरीके से लगा कर उनके बालों को ब्रश किया जा सकता है.
  • आहार पर ध्यान दें
    नस्ल और आकार के आधार पर लगभग सभी कुत्तों की आहार की जरूरत अलग-अलग होती है. वैसे तो उन्हे हमेशा ही गारिष्ठ , नमक वाला तथा मीठा भोजन देने से परहेज करना चाहिए, लेकिन गर्मियों के मौसम में उनके आहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए. गर्मी के मौसम में गरम तासीर का आहार ज्यादा खाने से उन्हे दस्त लग सकते हैं. अगर उन्हे डॉग फूड के अलावा कोई अन्य आहार भी दिया जा रहा हो ध्यान रहे कि वह हल्का-फुल्का तथा आसनी से पचने वाला हो. इसके अलावा उन्हे गर्मी के दिनों में तरबूज जैसे ठंडे फल, दही, चावल, छाछ तथा बिना बीज वाली उबली हुई सब्जियां भी दी जा सकती है. साथ ही उन्हे नियमित अंतराल पर साफ पानी पीने की आदत डालें जिससे शरीर हाइड्रेट रहे.
  • ज्यादा गर्मी से बचाएं
    आमतौर पर कुत्तों को लोग नित्यकर्म कराने के लिए तथा उन्हे दौड़ाने व खेल खिलाने के लिए सुबह शाम घर से बाहर लेकर जाते हैं. लेकिन कई बार लोग उन्हे तेज धूप में भी घर से बाहर निकलने देते हैं. ऐसे में घर से बाहर निकलने पर उन्हे लू लग सकती है या अन्य समस्याएं हो सकती हैं. कुत्तों को घूमाने के लिए यदि संभव हो तो ऐसी दिनचर्या बनाएं जहां उन्हे तेज धूप की बजाय सुबह जल्दी या शाम को देर से घूमाने ले जाया जाय. जिससे वे सीधे धूप के संपर्क में ना आ पाए. इसके अलावा गर्मियों के मौसम में शाम के समय भी सड़क या जमीन गर्म रह सकती है. ऐसे में घूम कर आने के बाद हल्के गीले कपड़े या रुमाल से उनके पंजों को थपथपाकर साफ किया जा सकता है.इससे उनके पंजे साफ भी हो जाएंगे और ठंडे भी.

लू या गर्मी लगने पर क्या करें

मनोज हरपाल सिंह बताते हैं की लू लगने पर या ज्यादा गर्मी का शिकार होने पर आमतौर पर कुत्तों के दिल की धड़कन बढ़ जाती हैं, वे ज्यादा हांफने लगते हैं साथ ही तेज गति से सांस भी लेने लगते हैं. ऐसे में उन्हें बाहर न रखें और घर के अंदर ठंडी और सूखी जगह पर आराम करने दें. साथ ही उन्हें ताजा पानी पिलाएं. इसके अलावा तेज धूप में कुत्तों को कभी भी बंद कार में ज्यादा देर के लिए ना छोड़ें. क्योंकि तेज धूप से कार का तापमान चार गुना ज्यादा हो जाता है और उन्हे हीटस्ट्रोक और घुटन हो सकती है. कुत्तों पर गर्मी का प्रभाव अगर ज्यादा नजर आने लगे तो उन्हे किसी वैटनरी चिकित्सक को जरूर दिखाएं. अन्यथा उनकी परेशानी या समस्या गंभीर भी हो सकती है.

पढ़ें: पालतू खरगोशों को होती है ज्यादा देखभाल की जरूरत

गर्मी का मौसम सिर्फ इंसानों के लिए ही नही बल्कि जानवरों के लिए भी काफी परेशानी भरा हो सकता है इसलिए इस मौसम में उनके स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सजग रहने की जरूरत होती है. शरीर में पानी की कमी के अलावा और भी कई समस्याएं होती हैं जिनका सामना गर्मियों के मौसम में उन्हे करना पड़ सकता है. विशेषकर कुत्तों पर इन समस्याओं का प्रभाव ज्यादा नजर आ सकता हैं क्योंकि ज्यादातर लोग उन्हे मल-मूत्र त्याग कराने तथा घूमाने के लिए सुबह सायं घर से बाहर लेकर जाते हैं.

इंदौर शहर के वैटनरी नर्स मनोज हरपाल सिंह बताते हैं कि गर्मी के मौसम में पालतू कुत्तों के शरीर के तापमान को सामान्य या ठंडा बनाए रखने, उनके शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचाने तथा गर्मी के कारण उन्हे उल्टी-दस्त जैसी समस्या होने से बचाने के लिए उनके खानपान सहित कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है. ये सावधानियां उस समय ज्यादा बढ़ जाती हैं जब उनके फ़र यानी उनके शरीर पर बाल काफी ज्यादा हो, या फिर वे उन विदेशी या देसी नस्लों के हों जो ज्यादा ठंडे इलाकों में पाए जाते हैं.

मनोज हरपाल सिंह बताते हैं कि पालतू कुत्तों को गर्मी के प्रभाव से बचाने के लिए कुछ सावधानियों को अपनाया जा सकता है. जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

  • बालों का ध्यान रखें
    आमतौर पर लोगों को अपने पालतू कुत्तों को 7 से 10-15 दिन में एक बार नहलाने की सलाह दी जाती है. क्योंकि उन्हे शैम्पू से ज्यादा बार नहलाने से उनकी त्वचा के प्राकृतिक तेल व नमी तथा बालों की चमक कम हो जाती है. लेकिन गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग उन्हे गर्मी से बचाने के लिए कम अंतराल पर ही नहलाना शुरू कर देते हैं. जो सही नही है. लेकिन गर्मी अगर बहुत ज्यादा हो तो दस दिन में कुत्तों को एक बार शैम्पू के साथ तथा एक बार सिर्फ पानी से नहलाया जा सकता है. गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए उनके बालों को थोड़ा ट्रिम किया जा सकता है.
    कई बार लोग इस मौसम में कुत्तों के सारे बालों को हटवा या कम करवा देते हैं. ऐसा भी नही करना चाहिए. उनके शरीर पर कम से कम दो से तीन सेंटीमीटर लंबे बाल हमेशा रहने चाहिए. इससे ना सिर्फ उनकी त्वचा धूप के प्रभाव से बचती है बल्कि उनमें त्वचा विकारों के होने की आशंका को भी कम हो जाती है. इसके अलावा दिन में दो बार उनके बालों को ब्रश जरूर करना चाहिए, जिससे ना तो उनके बालों में गांठ पड़े और न ही उनमें गंदगी जमा हो. गर्मी के मौसम में उनके बालों में जुएं या कीड़े पड़ने का खतरा बढ़ जाता है. इसके लिए चिकित्सक की सलाह पर कीड़ों को हटाने वाले पाउडर को सुरक्षित तरीके से लगा कर उनके बालों को ब्रश किया जा सकता है.
  • आहार पर ध्यान दें
    नस्ल और आकार के आधार पर लगभग सभी कुत्तों की आहार की जरूरत अलग-अलग होती है. वैसे तो उन्हे हमेशा ही गारिष्ठ , नमक वाला तथा मीठा भोजन देने से परहेज करना चाहिए, लेकिन गर्मियों के मौसम में उनके आहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए. गर्मी के मौसम में गरम तासीर का आहार ज्यादा खाने से उन्हे दस्त लग सकते हैं. अगर उन्हे डॉग फूड के अलावा कोई अन्य आहार भी दिया जा रहा हो ध्यान रहे कि वह हल्का-फुल्का तथा आसनी से पचने वाला हो. इसके अलावा उन्हे गर्मी के दिनों में तरबूज जैसे ठंडे फल, दही, चावल, छाछ तथा बिना बीज वाली उबली हुई सब्जियां भी दी जा सकती है. साथ ही उन्हे नियमित अंतराल पर साफ पानी पीने की आदत डालें जिससे शरीर हाइड्रेट रहे.
  • ज्यादा गर्मी से बचाएं
    आमतौर पर कुत्तों को लोग नित्यकर्म कराने के लिए तथा उन्हे दौड़ाने व खेल खिलाने के लिए सुबह शाम घर से बाहर लेकर जाते हैं. लेकिन कई बार लोग उन्हे तेज धूप में भी घर से बाहर निकलने देते हैं. ऐसे में घर से बाहर निकलने पर उन्हे लू लग सकती है या अन्य समस्याएं हो सकती हैं. कुत्तों को घूमाने के लिए यदि संभव हो तो ऐसी दिनचर्या बनाएं जहां उन्हे तेज धूप की बजाय सुबह जल्दी या शाम को देर से घूमाने ले जाया जाय. जिससे वे सीधे धूप के संपर्क में ना आ पाए. इसके अलावा गर्मियों के मौसम में शाम के समय भी सड़क या जमीन गर्म रह सकती है. ऐसे में घूम कर आने के बाद हल्के गीले कपड़े या रुमाल से उनके पंजों को थपथपाकर साफ किया जा सकता है.इससे उनके पंजे साफ भी हो जाएंगे और ठंडे भी.

लू या गर्मी लगने पर क्या करें

मनोज हरपाल सिंह बताते हैं की लू लगने पर या ज्यादा गर्मी का शिकार होने पर आमतौर पर कुत्तों के दिल की धड़कन बढ़ जाती हैं, वे ज्यादा हांफने लगते हैं साथ ही तेज गति से सांस भी लेने लगते हैं. ऐसे में उन्हें बाहर न रखें और घर के अंदर ठंडी और सूखी जगह पर आराम करने दें. साथ ही उन्हें ताजा पानी पिलाएं. इसके अलावा तेज धूप में कुत्तों को कभी भी बंद कार में ज्यादा देर के लिए ना छोड़ें. क्योंकि तेज धूप से कार का तापमान चार गुना ज्यादा हो जाता है और उन्हे हीटस्ट्रोक और घुटन हो सकती है. कुत्तों पर गर्मी का प्रभाव अगर ज्यादा नजर आने लगे तो उन्हे किसी वैटनरी चिकित्सक को जरूर दिखाएं. अन्यथा उनकी परेशानी या समस्या गंभीर भी हो सकती है.

पढ़ें: पालतू खरगोशों को होती है ज्यादा देखभाल की जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.