ETV Bharat / sukhibhava

रेड वाइन कोविड को दूर करने में मदद कर सकती है: रिसर्च - corona

विशेषज्ञों का मानना है कि यह पॉलीफेनोल सामग्री के कारण होता है, जो फ्लू और श्वसन पथ से संबंधित संक्रमण जैसे वायरस के प्रभाव को रोक सकता है. वाइट वाइन पीने वाले जो सप्ताह में एक से चार गिलास के बीच सेवन करते हैं, उनमें गैर-शराब पीने वालों की तुलना में वायरस को पकड़ने का जोखिम आठ प्रतिशत कम था.

रेड वाइन
रेड वाइन
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Jan 24, 2022, 11:17 AM IST

नई दिल्ली: नए रिसर्च के अनुसार रेड वाइन (red wine) कोविड 19 (covid 19) को रोकने में मदद कर सकती है. डेली मेल ने अध्ययन के हवाले से बताया कि जो लोग हफ्ते में पांच गिलास से ज्यादा शराब पीते हैं उनमें वायरस के चपेट में आने का खतरा 17 फीसदी कम होता है.

विशेषज्ञों का मानना है कि यह पॉलीफेनोल सामग्री के कारण होता है, जो फ्लू और श्वसन पथ से संबंधित संक्रमण जैसे वायरस के प्रभाव को रोक सकता है. वाइट वाइन पीने वाले जो सप्ताह में एक से चार गिलास के बीच सेवन करते हैं, उनमें गैर-शराब पीने वालों की तुलना में वायरस को पकड़ने का जोखिम आठ प्रतिशत कम था.

पढ़ें: Corona Update: देश में 24 घंटे में आए 3.06 लाख नए कोरोना मामले, पॉजिटिविटी रेट 20.75%

बीयर और साइडर पीने वालों में कोविड होने की संभावना लगभग 28 प्रतिशत अधिक थी, भले ही उन्होंने कितना भी सेवन किया हो. रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटिश डेटाबेस यूके बायोबैंक के आंकड़ों का चीन के शेनझेन कांगनिंग अस्पताल में विश्लेषण किया गया है.

आईएएनएस

नई दिल्ली: नए रिसर्च के अनुसार रेड वाइन (red wine) कोविड 19 (covid 19) को रोकने में मदद कर सकती है. डेली मेल ने अध्ययन के हवाले से बताया कि जो लोग हफ्ते में पांच गिलास से ज्यादा शराब पीते हैं उनमें वायरस के चपेट में आने का खतरा 17 फीसदी कम होता है.

विशेषज्ञों का मानना है कि यह पॉलीफेनोल सामग्री के कारण होता है, जो फ्लू और श्वसन पथ से संबंधित संक्रमण जैसे वायरस के प्रभाव को रोक सकता है. वाइट वाइन पीने वाले जो सप्ताह में एक से चार गिलास के बीच सेवन करते हैं, उनमें गैर-शराब पीने वालों की तुलना में वायरस को पकड़ने का जोखिम आठ प्रतिशत कम था.

पढ़ें: Corona Update: देश में 24 घंटे में आए 3.06 लाख नए कोरोना मामले, पॉजिटिविटी रेट 20.75%

बीयर और साइडर पीने वालों में कोविड होने की संभावना लगभग 28 प्रतिशत अधिक थी, भले ही उन्होंने कितना भी सेवन किया हो. रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटिश डेटाबेस यूके बायोबैंक के आंकड़ों का चीन के शेनझेन कांगनिंग अस्पताल में विश्लेषण किया गया है.

आईएएनएस

Last Updated : Jan 24, 2022, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.