ETV Bharat / sukhibhava

सावधान-एक यूनिक कैंसर सिर्फ यूपी में गंगा के किनारे रहने वाले लोगों में होता है - एक यूनिक कैंसर

टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई के उप निदेशक प्रो. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि यूपी में गंगा के किनारे रहने वालों में एक खास तरह का कैंसर हो रहा है, जिस पर खोज जारी है...

A unique cancer occurs only in people living on the banks of the Ganges in UP
गंगा के किनारे रहने वालों में एक खास तरह का कैंसर
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 1:15 PM IST

लखनऊ : हेड कैंसर सर्जन एवं टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई के उप निदेशक प्रो. पंकज चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश के लोगों को आगाह किया है कि एक यूनिक कैंसर सिर्फ यूपी में होता है. यह कैंसर गंगा के किनारे व उसके आसपास वालों में होता है. इस बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन अध्ययन जारी है. सोमवार को लोकभवन में 'कैंसर पर जीत' नामक कार्यशाला में बोलते हुए कई और खास बातों की जानकारी दी है.

हेड कैंसर सर्जन एवं टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई के उप निदेशक प्रो. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कैंसर के कारण जानना बहुत जरूरी है. 20 प्रतिशत कैंसर के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ब्लड-बोन आदि कैंसर क्यों होता, यह नहीं मालूम. 10 प्रतिशत कैंसर स्वच्छता पर आधारित हैं. 40 फीसदी कैंसर के कारण तंबाकू, शराब, पान मसाला आदि हैं. 4 प्रतिशत कैंसर जेनेटिक हैं. हालांकि समाज में इसके बारे में गलत धारणा है. कुछ ही कैंसर जेनेटिक होते हैं.

Head Cancer Surgeon Prof Pankaj Chaturvedi
मुंबई के उप निदेशक प्रो. पंकज चतुर्वेदी

सोमवार को लोकभवन में 'कैंसर पर जीत' विषयक कार्यक्षमता वृद्धि व्याख्यानमाला को प्रो चतुर्वेदी संबोधित कर रहे थे. प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि यूपी के वाराणसी में 70 हजार मरीजों का इलाज हो चुका है और प्रतिवर्ष 25 हजार मरीज वहां पंजीकृत हो रहे हैं. हमने सोचा था कि इस अस्पताल के बनने से मुंबई में यूपी के मरीजों की कमी होगी पर ऐसा नहीं हुआ.

एक यूनिक कैंसर सिर्फ यूपी में
उन्होंने बताया कि अर्बन एरिया में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के सर्वाधिक मरीज मिलते हैं, फिर सर्वाइकल कैंसर के. ग्रामीण एरिया में सर्वाधिक मरीज सर्वाइकल कैंसर की मिलती हैं, फिर ब्रेस्ट कैंसर की मरीज मिलती हैं. एक यूनिक कैंसर सिर्फ यूपी में होता है. गंगा के किनारे व आसपास वालों में होता है. यह भारत के अलावा चिलेइ (साउथ अमेरिका) में गाल ब्लेडर कैंसर होता है. हम भी इस पर शोध कर रहे हैं. अभी तक इसका कारण समझ में नहीं आए. पुरुषों में सबसे अधिक माउथ कैंसर होता है, फिर लंग कैंसर होता है. फिर जियोग्रॉफिकल एरिया के हिसाब से धीरे-धीरे स्टमक, कोलरेक्टर कैंसर आदि होता है. कैंसर जीवनशैली के ऊपर निर्भर होता है.

A unique cancer occurs only in people living on the banks of the Ganges in UP
एक खास तरह का कैंसर

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रो. चतुर्वेदी देश में कैंसर से जुड़ी बड़ी हस्ती हैं. उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर अपनी बात रखीं. दुनिया में 200 से अधिक महत्वपूर्ण शोध व लेख छपे हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि हर परिवार में कैंसर बड़ी समस्या बन चुकी है. आपने सरल तरीके से निजात का तरीका समझाया. मुझे सोचकर आश्चर्य हुआ कि परिवार कैसा भी हो, लेकिन कैंसर की बात सुन स्ट्रेस आ जाता है. आपने कहा कि पहले स्टेज में जानकारी मिल गई तो 15 मिनट में इलाज हो जाता है.

मुख्य सचिव ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरूआत करने का उद्देश्य था कि जो शासकीय सेवा में लगे लोगों की बड़ी जिम्मेदारी होती है. हमारे निर्णय तमाम लोगों के जीवन पर असर डालते हैं. हमारा प्रदेश व देश तेजी से बदल रहा है. मुख्य सचिव ने प्रो. चतुर्वेदी का आभार जताया. प्रमुख सचिव के. रवींद्र नायक ने अतिथि का स्वागत किया.

--आईएएनएस के इनपुट के साथ

लखनऊ : हेड कैंसर सर्जन एवं टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई के उप निदेशक प्रो. पंकज चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश के लोगों को आगाह किया है कि एक यूनिक कैंसर सिर्फ यूपी में होता है. यह कैंसर गंगा के किनारे व उसके आसपास वालों में होता है. इस बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन अध्ययन जारी है. सोमवार को लोकभवन में 'कैंसर पर जीत' नामक कार्यशाला में बोलते हुए कई और खास बातों की जानकारी दी है.

हेड कैंसर सर्जन एवं टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई के उप निदेशक प्रो. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कैंसर के कारण जानना बहुत जरूरी है. 20 प्रतिशत कैंसर के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ब्लड-बोन आदि कैंसर क्यों होता, यह नहीं मालूम. 10 प्रतिशत कैंसर स्वच्छता पर आधारित हैं. 40 फीसदी कैंसर के कारण तंबाकू, शराब, पान मसाला आदि हैं. 4 प्रतिशत कैंसर जेनेटिक हैं. हालांकि समाज में इसके बारे में गलत धारणा है. कुछ ही कैंसर जेनेटिक होते हैं.

Head Cancer Surgeon Prof Pankaj Chaturvedi
मुंबई के उप निदेशक प्रो. पंकज चतुर्वेदी

सोमवार को लोकभवन में 'कैंसर पर जीत' विषयक कार्यक्षमता वृद्धि व्याख्यानमाला को प्रो चतुर्वेदी संबोधित कर रहे थे. प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि यूपी के वाराणसी में 70 हजार मरीजों का इलाज हो चुका है और प्रतिवर्ष 25 हजार मरीज वहां पंजीकृत हो रहे हैं. हमने सोचा था कि इस अस्पताल के बनने से मुंबई में यूपी के मरीजों की कमी होगी पर ऐसा नहीं हुआ.

एक यूनिक कैंसर सिर्फ यूपी में
उन्होंने बताया कि अर्बन एरिया में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के सर्वाधिक मरीज मिलते हैं, फिर सर्वाइकल कैंसर के. ग्रामीण एरिया में सर्वाधिक मरीज सर्वाइकल कैंसर की मिलती हैं, फिर ब्रेस्ट कैंसर की मरीज मिलती हैं. एक यूनिक कैंसर सिर्फ यूपी में होता है. गंगा के किनारे व आसपास वालों में होता है. यह भारत के अलावा चिलेइ (साउथ अमेरिका) में गाल ब्लेडर कैंसर होता है. हम भी इस पर शोध कर रहे हैं. अभी तक इसका कारण समझ में नहीं आए. पुरुषों में सबसे अधिक माउथ कैंसर होता है, फिर लंग कैंसर होता है. फिर जियोग्रॉफिकल एरिया के हिसाब से धीरे-धीरे स्टमक, कोलरेक्टर कैंसर आदि होता है. कैंसर जीवनशैली के ऊपर निर्भर होता है.

A unique cancer occurs only in people living on the banks of the Ganges in UP
एक खास तरह का कैंसर

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रो. चतुर्वेदी देश में कैंसर से जुड़ी बड़ी हस्ती हैं. उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर अपनी बात रखीं. दुनिया में 200 से अधिक महत्वपूर्ण शोध व लेख छपे हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि हर परिवार में कैंसर बड़ी समस्या बन चुकी है. आपने सरल तरीके से निजात का तरीका समझाया. मुझे सोचकर आश्चर्य हुआ कि परिवार कैसा भी हो, लेकिन कैंसर की बात सुन स्ट्रेस आ जाता है. आपने कहा कि पहले स्टेज में जानकारी मिल गई तो 15 मिनट में इलाज हो जाता है.

मुख्य सचिव ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरूआत करने का उद्देश्य था कि जो शासकीय सेवा में लगे लोगों की बड़ी जिम्मेदारी होती है. हमारे निर्णय तमाम लोगों के जीवन पर असर डालते हैं. हमारा प्रदेश व देश तेजी से बदल रहा है. मुख्य सचिव ने प्रो. चतुर्वेदी का आभार जताया. प्रमुख सचिव के. रवींद्र नायक ने अतिथि का स्वागत किया.

--आईएएनएस के इनपुट के साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.