नई दिल्ली: नांगल इलाके में 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या मामले में इंसाफ की मांग को लेकर लोगों का जुड़ाव और बढ़ता जा रहा है. साथ ही कैंडल मार्च और धरना प्रदर्शन भी लगातार जारी है. बीती रात मायापुरी इलाके में आसपास की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर पीड़ित बच्ची के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की है.
नागल की पीड़ित गुड़िया को इंसाफ दिलाने के लिए जहां एक तरफ राजनीतिक और गैर राजनीतिक लोगों का धरना स्थल पर आना जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग वर्ग के लोग इस विरोध प्रदर्शन से जुड़ रहे हैं और जल्द इंसाफ की मांग कर रहे हैं. मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके के मजदूरों ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: दो विदेशी नागरिकों की शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए दायर याचिका पर दिल्ली HC में आज सुनवाई
बता दें कि मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके के मजदूरों जिसमें महिलाए भी शामिल थीं इलाके में 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या मामले में दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की है. लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार से मांग की कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चला कर सभी आरोपियों को फांसी पर लटकाया जाए. मजदूरों ने इंडस्ट्रियल इलाके में कैंडल मार्च निकाला साथ ही दिल्ली पुलिस से यह मांग की बच्चों की सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाए.
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का खुलासा, 46 लाख का 12 किलो चरस बरामद
दरअसल 2 दिन पहले मजदूर यूनियन के नेताओं ने पीड़ित बच्ची के परिवार वालों से मुलाकात की थी और उन्हें भरोसा दिलाया था कि इंसाफ नहीं मिलने तक धरना प्रदर्शन और कैंडल मार्च जारी रहेगा. वहीं मायापुरी में मजदूरों ने भी यह चेतावनी दी अगर दोषियों को जल्द से जल्द सजा नहीं मिलती है तो दिल्ली के तमाम इंडस्ट्रियल इलाके में मजदूरों का विरोध प्रदर्शन बढ़ेगा और यह प्रदर्शन काम को बंद कर गुड़िया को इंसाफ दिलाने के लिए नांगल पहुंचेगा.