नई दिल्ली: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टी-3 पर चेकिंग के दौरान एक यात्री के बैग में कुछ संदिग्ध चीज छुपी पाई. इसके बाद यात्री की सघन तलाशी की गई. जिसके बाद उसके पास से विदेशी करेंसी बरामद हुआ.
यात्री की हुई पहचान
आपको बता दें कि यात्री की पहचान रोहित अग्रवाल के नाम से हुई है. रोहित एयर इंडिया की फ्लाइट से बैंकॉक जाने वाला था.
कैसे हुई यात्री की जांच
दरअसल, टी-3 के सिक्योरिटी होल्ड एरिया (SHA) में एक्स-बीआईएस मशीन से चेकिंग के जरिए यात्री के हैंड बैग के अंदर CISF कर्मियों ने संदिग्ध छवि देखी. उसके बाद जब सामान को पूरी तरह से जांचा और फिजिकल चेकिंग की गई तब नूटेला सोया मिनी बॉक्स के पैकेट के अंदर 22,600 डॉलर, 17,200 यूरो मिले. पूछताछ के दौरान आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका. मामले की सूचना आईजीआई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों को दी गई.
आपको बता दें कि यात्री के पास से भारतीय करेंसी के मुताबिक यात्री के पास से 30 लाख रुपये बरामद किए गए है.