नई दिल्ली : वेस्ट दिल्ली की अधिकतर इलाकों में 26 और 27 अक्टूबर को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. जल बोर्ड के अनुसार, बसई दारापुर इलाके में पानी की मेन पाइप लाइन में इंटर कनेक्शन के काम की वजह से 2 दिन पानी की सप्लाई रोकी जाएगी. ऐसे में जल बोर्ड की तरफ से जानकारी के देने के साथ-साथ यह चेतावनी भी दी गई कि लोग दो दिनों तक पानी के इस्तेमाल के लिए स्टोरेज पहले से कर लें ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो. हालांकि, किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में जल बोर्ड के टैंकर से पानी उपलब्ध कराने की भी बात कही गई है.
वेस्ट दिल्ली के लोगों को अगले दो दिन यानी 26 और 27 अक्टूबर को पानी की किल्लत झेलनी पड़ेगी. इंटर कनेक्शन के लिए किए जा रहे कामों की वजह से सप्लाई बंद करना जरूरी है. जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार बसई दारापुर इलाके में पानी की लाइन का इंटर कनेक्शन काम किया जा रहा है और इस काम को पूरा करने के लिए दो दिन यानी 26 और 27 अक्टूबर को वेस्ट दिल्ली में पानी की सप्लाई को रोकना पड़ेगा. इस वजह से अधिकतर इलाके के लोगों के घरों में दिल्ली जल बोर्ड की लाइन से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहने वाली है.
जल बोर्ड के अनुसार, बसई दारापुर इलाके में 1100 एमएम की पानी की लाइन है. उसी से वेस्ट दिल्ली के अधिकतर इलाके में पानी की सप्लाई होती है. पानी की बढ़ी जरूरत देखते हुए जल बोर्ड ने इसी पाइपलाइन में एक और इंटरकनेक्शन करने की योजना बनाई है और इसी योजना को अंजाम देने के लिए पानी की सप्लाई दो दिनों तक रोकनी पड़ रही है. इस लाइन से ही वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर, मोहन गार्डन, गणेश नगर, रवि नगर, चंद नगर, तिलक नगर, हरी नगर, ख्याला, राजौरी गार्डन, रमेश नगर, विष्णु गार्डन, सहित तमाम इलाकों में सप्लाई जाती है. इसलिए इस लाइन के प्रभावित रहने की वजह से पानी की सप्लाई ठप रहेगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स में हुआ थोड़ा सुधार, जानिए आपके इलाके का एक्यूआई
ये भी पढ़ें :दिल्ली में एएसआई के प्रमुख स्मारकों में खुलेगी कैंटीन, लालकिले से होगी इसकी शुरुआत