ETV Bharat / state

दिल्ली: सड़क किनारे भीषण जलभराव, झुग्गियों में बीमारी फैलने का डर - टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन जलभराव

दिल्ली में गुरुवार को कई इलाकों में हल्की बारिश हुई जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली, लेकिन राहत के साथ जलभराव की समस्या भी बनी रही. टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के पास बनी झुग्गियों के बाहर भी सड़कें तालाब में तब्दील हो गई.

water logging near tikri border metro station slum area in delhi
जलभराव के कारण कई सालों से परेशान हो रहे झुग्गी निवासी
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 6:57 AM IST

नई दिल्ली: हर साल दिल्ली में मानसून के आगाज के साथ ही जलभराव की समस्या भी लोगों के सामने खड़ी हो जाती है. गुरुवार को भी दिल्ली के कइ इलाकों में हल्की बारिश हुई जिससे मौसम का मिजाज तो बदला लेकिन सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी थी. ऐसा ही हाल दिल्ली के टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे बनी झुग्गियों के बाहर देखा गया. जहां बारिश के बाद भारी मात्रा में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है और इसकी वजह से इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों की जिंदगी पानी-पानी हो चुकी है.

जलभराव के कारण कई सालों से परेशान हो रहे झुग्गी निवासी

जल निकासी की व्यवस्था खराब


आप देख सकते हैं किस तरह सड़क किनारे काफी दूर तक जलभराव की स्थिति है और इसमें सिर्फ बारिश का पानी नहीं बल्कि उन नालियों का भी पानी है, जिनके जाम होने की वजह से जल निकासी की व्यवस्था जवाब दे चुकी है. ऐसे में झुग्गियों में रहने वाले लोग हिम्मत जुटाकर बाहर निकलते हैं, क्योंकि अगर एक बार वह सड़क पर निकल गए तो फिर वापस जाने के लिए उन्हें इसी गंदे पानी से गुजरना पड़ता है.


इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने बताया कि वे लोग मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. लेकिन 2 साल से सड़क किनारे झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं और यहां आए दिन नालियां जाम रहने की वजह से इसी तरह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. कई बार पानी इतना भर जाता है कि पानी उनकी झुग्गियों में भी घुसने लगता है. इस वजह से खासकर ठंड के मौसम में उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है.

जलभराव से बीमारियों का खतरा


इतना होने के बावजूद भी आज तक प्रशासन की आंखें नहीं खुली और ना ही यहां पर जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करवाया गया, जिसका खामियाजा सड़क किनारे मजबूरी में गुजर-बसर करने वाले लोगों को आए दिन भुगतना पड़ता है और यह डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के शिकार होते हैं.

नई दिल्ली: हर साल दिल्ली में मानसून के आगाज के साथ ही जलभराव की समस्या भी लोगों के सामने खड़ी हो जाती है. गुरुवार को भी दिल्ली के कइ इलाकों में हल्की बारिश हुई जिससे मौसम का मिजाज तो बदला लेकिन सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी थी. ऐसा ही हाल दिल्ली के टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे बनी झुग्गियों के बाहर देखा गया. जहां बारिश के बाद भारी मात्रा में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है और इसकी वजह से इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों की जिंदगी पानी-पानी हो चुकी है.

जलभराव के कारण कई सालों से परेशान हो रहे झुग्गी निवासी

जल निकासी की व्यवस्था खराब


आप देख सकते हैं किस तरह सड़क किनारे काफी दूर तक जलभराव की स्थिति है और इसमें सिर्फ बारिश का पानी नहीं बल्कि उन नालियों का भी पानी है, जिनके जाम होने की वजह से जल निकासी की व्यवस्था जवाब दे चुकी है. ऐसे में झुग्गियों में रहने वाले लोग हिम्मत जुटाकर बाहर निकलते हैं, क्योंकि अगर एक बार वह सड़क पर निकल गए तो फिर वापस जाने के लिए उन्हें इसी गंदे पानी से गुजरना पड़ता है.


इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने बताया कि वे लोग मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. लेकिन 2 साल से सड़क किनारे झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं और यहां आए दिन नालियां जाम रहने की वजह से इसी तरह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. कई बार पानी इतना भर जाता है कि पानी उनकी झुग्गियों में भी घुसने लगता है. इस वजह से खासकर ठंड के मौसम में उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है.

जलभराव से बीमारियों का खतरा


इतना होने के बावजूद भी आज तक प्रशासन की आंखें नहीं खुली और ना ही यहां पर जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करवाया गया, जिसका खामियाजा सड़क किनारे मजबूरी में गुजर-बसर करने वाले लोगों को आए दिन भुगतना पड़ता है और यह डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के शिकार होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.