नई दिल्ली: भीषण सर्दी के बीच दूर-दूर तक बारिश नहीं हुई, लेकिन रघुबीर नगर की सड़क तलाब बनी हुई है. बिन बारिश भरा यह पानी यहां रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 2 महीने से अधिक समय से वे इसी नरक भरी जिंदगी में जी रहे हैं. जबकि यह मुख्य सड़क है, जो टैगोर गार्डन को पश्चिम विहार से जोड़ती है. इस सड़क के एक तरफ पूरा पानी ही पानी भरा हुआ है. साथ ही जो सड़क अंदर की तरफ कॉलोनी में आती है उस सड़क पर भी पूरा पानी भरा हुआ है.
कुछ जगहों पर यह पानी सीवर के ओवरफ्लो होने के कारण भरा है, जिससे लोगों को इस गंदगी के बीच रहते हुए बीमारियों का भी खतरा मंडरा रहा है. लोगों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद कोई उनकी समस्या को नहीं देखने आता है और ना ही दूर कराने, जिससे लोग बेहद परेशान हैं. थक हार कर अब वे मीडिया से इस समस्या को दूर कराने की गुहार लगा रहे और उम्मीद जता रहे कि शायद एजेंसी तक इस समस्या की जानकारी पहुंचे तो इनके समस्या का समाधान हो.
ये भी पढ़ें: सांसद मनोज तिवारी ने नवनिर्मित भव्य सैन समाज चौपाल का किया लोकार्पण
लोगों का कहना है कि कई बार पानी जब अधिक हो जाता है तो सड़क पर ट्रैफिक जाम की भी समस्या हो जाती है. कई बार तो लोग पानी में गुजरने के दौरान गिरते भी हैं और कई बार लोगों के कपड़े भी खराब होते हैं. लोगों का कहना है कि एक तो सीवर ओवरफ्लो होने से गन्दा पानी जमा होता और दूसरा दो जगहों से जल बोर्ड की लाइन में लीकेज के कारण सुबह और शाम सप्लाई के वक्त पानी जमा हो जाता. कई बार जलबोर्ड और आप विधायक से शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा.
ये भी पढ़ें: अशोक विहार के वजीरपुर में युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस