नई दिल्ली: राजधानी में एमसीडी चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ राजनीतिक सरगर्मी देखी जा रही है. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने 'वार्ड स्कैन' के माध्यम से वार्ड नंबर 100 फतेह नगर के चुनावी मुद्दे जानने की कोशिश की. इस दौरान लोगों ने बताया कि यहां के निगम पार्षद का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद ऐसी कई समस्याएं हैं, जो जस की तस बनी हुई हैं. लोगों ने कहा कि यहां पार्क बदहाल होने के साथ बिजली के खंभों से लाइट नदारद है. समस्याओं कि फेहरिस्त यहीं नहीं खत्म होती है.
लोगों ने बताया कि पार्क में लगे पौधे धूल-धसरित तो हैं ही, बेंच भी बैठने लायक नहीं हैं. कहीं बिजली के बॉक्स खुले हुए हैं तो कहीं पार्क में झूलों के बगल में मोबाइल टावर लगा हुआ है. इसके चलते लोग बच्चों के साथ खुद भी पार्क में आने से कतराते हैं. साथ ही, इस वार्ड के डीबी ब्लॉक इलाके में लगभग 7 साल पहले एमसीडी द्वारा एक ऑडिटोरियम का निर्माण कराया गया था, जो 2 साल पहले बनकर तैयार भी हो गया था. माना जा रहा था कि शायद इसका उद्घाटन इस साल एमसीडी चुनाव से पहले किया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें-MCD Election 2022: Ward Scanner में जानें कालकाजी वार्ड नंबर 175 का हाल
इन मुद्दों को देखते हुए कांग्रेस नेता इसे बीजेपी की बड़ी लापरवाही बता रहे हैं. इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों द्वारा भी इन समस्याओं को लेकर सवाल उठाया जा रहा है. वार्ड के लोगों की शिकायत है कि जिस तरह से बच्चों के खेलने की एकमात्र जगह पार्क है. लेकिन यहां भी मोबाइल टावर लगवा दिया गया, जो सही नहीं है. लोगों का कहना है कि यहां टावर लगवाकर उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसे लेकर विपक्षी पार्टियां चुनाव का मुद्दा बना रही हैं. अब चुनाव में फतेह नगर वार्ड की जनता का फैसला का क्या होता है, यह आने वाला रिजल्ट ही बताएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप