नई दिल्लीः चाणक्यपुरी (Chanakyapuri) स्थित विवेकानंद कैंप (Vivekanand Camp ) के लोगों की पीने के पानी की समस्या ( water problem ) का जल्द समाधान होने जा रहा है. यहां 30 हजार लीटर क्षमता वाले वाटर टैंक का निर्माण कराया जा रहा है.
विवेकानद कैंप में काफी समय से पीने के पानी की समस्या थी. पहाड़ी इलाका होने की वजह से, यहां के लोग काफी समय से पानी की कमी से जूझ रहे थे. सोमवार को दिल्ली कैंट के विधायक वीरेंदर सिंह कादियान यहां पहुंचे और 30 हजार लीटर के वाटर टैंक के निर्माण की घोषणा की. उन्होंने बताया कि तीन से चार महीनों में, इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद टैंक को वाटर सप्लाई से जोड़ दिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर टैंकरों से भी, इसे भरा जायेगा.
ये भी पढ़ें-गौतम गंभीर ने झुग्गी बस्तियों में शुरू किया फ्री वैक्सीनेशन कैंप