नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी बुडेला गांव में रहने वाले 19 साल के लड़के ने विदेश की सरजमीं पर कैलिथेनिक्स गेम में प्रथम स्थान पाकर भारत का नाम रोशन किया है. जहां उसने कई देशों के कैलिथेनिक्स खिलाड़ियों को हरा कर यह मुकाम हासिल किया है. उसके इस कारनामे से परिवार समेत पूरे पूरा गांव खुश है.
युवाओं में बढ़ रहा है जोश
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को फिट रखने के लिए फिट इंडिया कैंपेन लॉन्च कर चुके हैं और खेल के प्रति युवाओं में भी जोश बढ़ रहा है. इन दिनों देखा जाए तो कोई टेनिस में नाम कमा रहा है तो कोई कुश्ती व मुक्केबाजी में. लेकिन कुछ युवा ऐसे भी हैं जो इन जाने-माने खेलों से दूर 'कैलिथेनिक्स' में अपना करियर बना रहे हैं.
भारत में भले ही कैलिथेनिक्स गेम से लोग अंजान हैं लेकिन दिल्ली के विकासपुरी के बुडेला गांव से इस खेल की शुरुआत हो चुकी है. यहां के 19 साल के निवासी सिद्धार्थ त्यागी, जो कि लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं. वे देश व दिल्ली के नाम के झंडे दुनिया में गाड़ रहे हैं.
प्राप्त किया प्रथम स्थान
सिद्धार्थ त्यागी स्ट्रीट वर्कआउट कैलिथेनिक्स खेल में WSWCF FREE STYLE WORLD CUP SOUTH AFRICA (JOHANNESBURG) में भारत, आइलैंड, जापान, बुलगारिया रीयूनियन आइलैंड, इटली सहित कई देशों के खिलाड़ियों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया व भारत का विदेशो में नाम भी गौरवान्वित किया.
12 साल की आयु से ही थी दिलचस्पी
सिद्धार्थ त्यागी इस खेल में अत्यंत गंभीरता से रुचि रखते हैं तथा वे इस खेल के प्रति इतने दीवाने हैं कि जब वह बारह साल के थे तभी से लगातार इस खेल में बेहद गंभीरता, मेहनत, लगन व ईमानदारी से लगे हुए हैं और आज इसी का नतीजा है कि उन्होंने आस्ट्रेलिया में आयोजित WSWCF WORLD CUP 2018 में 7वां रैंक प्राप्त किया था.
इसके बाद वे रुके नहीं और उन्होंने अपने मन में ठान लिया कि एक दिन उनको नम्बर1 पर आना है. इसके बाद सिद्धार्थ ने दो बार डब्लयूएसडब्ल्यूसीएफ नेशनल, पुणे से प्रथम स्थान प्राप्त किया.
इसके बाद सिद्दार्थ त्यागी ने फिर एक बार डब्लयूएसडब्ल्यूसीएफ फ्री स्टाइल वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका (जोहान्सबर्ग) में भारत, आइलैंड, जापान, बुलगारिया रीयूनियन आइलैंड, इटली सहित कई देशों के खिलाड़ियों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और भारत का विदेशों में नाम नाम रोशन किया है.
सोशल मीडिया पर हैं उनके दीवाने
कैलिथेनिक्स में उभरते खिलाड़ी सिद्धार्थ त्यागी का कहना है कि इंस्टाग्राम पर उनके 14.5k फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उनका नाम सिद्धार्थ लील बीस्ट है.
क्या हैं 'कैलिथेनिक्स'
यदि आप अभी तक इस बात से परिचित नहीं हैं कि कैलिथेनिक्स क्या है तो बस अपने जिम में उन लोगों को याद करने की कोशिश करें जो मुश्किल से किसी भी उपकरण का उपयोग करते हैं. लेकिन, केवल अपनी मांसपेशियों और शरीर के संतुलन की मदद से खुद को ऊपर और नीचे खींचते रहते हैं. मसल्स अप, स्क्वैट्स, पुश अप्स, डिप्स सभी प्रकार के कैलिथेनिक्स हैं.
पोस्ट करते हैं अपनी छोटी छोटी क्लिप्स
अपनी न्यूनतम उपकरण आवश्यकता के आधार पर कैलिथेनिक्स धीरे-धीरे देश में लोकप्रियता हासिल कर रहा है और कैलिथेनिक्स इंटरनेट पर नवीनतम फिटनेस रुझानों में से एक है. सिद्धार्थ त्यागी अपने फिटनेस रूटीन को बाहर ले जाने को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट करते हैं.
छोटी-छोटी क्लिप या फोटोज को फ्रीज करने की सनक, जैसे 360-डिग्री फ्लिप या वन-आर्म हैंडस्टैंड पोस्ट करने का क्रेज़ बढ़ा रहा है जो इसके सभी लोगों के लिए रोमांचकारी है. शाहिद कपूर और वरुण धवन जैसे बॉलीवुड अभिनेता भी अब इस शिल्प का अभ्यास करते हुए खुद के वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते देखे जा सकते है.
प्रशिक्षण केंद्र खोलना चाहते हैं सिंद्धार्थ त्यागी
सिद्धार्थ त्यागी बताते हैं कि कैलिथेनिक्स को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अपना रास्ता तलाशना बाकी है और वे प्रायोजकों को खोजने और सुरक्षा उपकरणों के बिना कठिन आधार पर प्रशिक्षित करने के लिए संघर्ष करते हैं. त्यागी लॉ के छात्र भी हैं और उनके लिए कैलिथेनिक्स केवल एक खेल नहीं है बल्कि एक जीवन शैली भी है. वह किसी दिन भारत के लिए विश्व कप जीतने और प्रशिक्षण केंद्र खोलने की उम्मीद करते हैं ताकि अधिक लोग इस फिटनेस कला का अभ्यास कर सकें.