नई दिल्लीः विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग मामले में एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और एक सोने का लॉकेट बरामद किया है. उसकी पहचान विनीत के रूप में की गई है. वह पीपल चौक, मोहन गार्डन, उत्तम नगर का रहने वाला बताया जा रहा है.
महिला से की थी स्नैचिंग
शिकायतकर्ता महिला ने विकासपुरी थाने में बताया कि वह बुडै़ला बाजार के पास खड़ी थी. इस बीच दो लड़के अपाचे पर आए और उनका हैंडबैग छीनने की कोशिश की. हालांकि, उन्होंने बैग बचाने की काफी कोशिश की. इसके बावजूद बाइक सवार बैग छीन कर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सुरेंद्र कुमार ने एसएचओ महेंद्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें हेड कांस्टेबल नाहर सिंह और कांस्टेबल राजवीर को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली में परवान चढ़ रहा लग्जरी गाड़ियों का शौक, रेंटल और सेकंड हैंड गाड़ियों का बोलबाला
सीसीटीवी की जांच की गई
टीम ने आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके आधार पर एक मोटरसाइकिल के नंबर के विवरण की प्राप्ति हुई. आगे की जांच के दौरान पंजीकृत बाइक के मालिक से पूछताछ की. उसने बताया कि विनीत ने निजी काम के लिए मोटरसाइकिल ली थी. इसके बाद आरोपी विनीत को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया. उसकी निशानदेही पर लूटी गई सोने की चैन और चोरी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया. आरोपी ने खुलासा किया कि उसने स्नैचिंग के कई वारदातों को सहयोगी सोनी कपूर के साथ अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.