नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी के मामले राजधानी में कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. आए दिन कोई न कोई शराब तस्कर गिरफ्तार हो रहा है. इसी बीच वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी थाना की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
इसके पास से तीन पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम हर्षित गुलाटी है, जो जनकपुरी के प्रेम नगर का रहने वाला है.
स्कूटी से ले जा रहा था शराब
विकासपुरी थाना पुलिस लॉकडाउन के दौरान लगातार लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने और सोशल डिस्टेंस के लिए लोगों को जागरूक करने में अपना योगदान दे रही है. इसी कड़ी में विकासपुरी एसएचओ महेंद्र दहिया की देखरेख में कांस्टेबल संदीप उत्तम नगर चौक पर पिकेट चेकिंग कर रहे थे.
इस दौरान कॉन्स्टेबल ने स्कूटी पर आ रहे एक युवक को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक वहां से फरार हो गया.
पीछा कर युवक को पकड़ा
इसके बाद कॉन्स्टेबल ने युवक का पीछा कर उसे नजफगढ़ रोड के सुलभ शौचालय के पास से धर दबोचा. यह युवक अपनी स्कूटी पर तीन पेटी शराब रख कर ले जा रहा था, जिसके बाद कॉन्स्टेबल संदीप ने ड्यूटी ऑफिसर और हेड कांस्टेबल सुधीर को इसकी सूचना दी.
70 बोतल शराब जब्त
इसके बाद पुलिस टीम ने विकासपुरी थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है और इसके पास से मिली अलग-अलग ब्रांड की 70 बोतल शराब जब्त कर ली गई है.