नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा में सेवा बस्ती के डेढ़ सौ जरूरतमंद लोगों को राशन किट और साथ में ढाई लाख रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसी मुहैया करायी गई. इसकी पहल स्थानीय पार्षद रीता ओबरॉय ने की.
बीजेपी के कई नेता रहे उपस्थित
इस अवसर पर पश्चिमी जिला के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर, जिला अध्यक्ष सचिन भसीन, जिला प्रभारी सत्येंद्र सिंह, हरीश ओबरॉय सहित बिजेपी के अन्य कई नेता भी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें:- छतरपुर सांसद ने सामाजिक संस्था के साथ मिलकर जरूरतमंद परिवारों में बांटा राशन
भूख मिटाने तक की जाएगी मदद
राजीव बब्बर ने कहा कि कोरोना काल से ही बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं. हर संभव प्रयास करके जान बचाने से लेकर भूख मिटाने तक की मदद की जा रही हैं.
इंश्योरेंस पॉलिसी है काफी महत्वपूर्ण
प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने कहा कि राशन किट जितना महत्वपूर्ण है. उससे ज्यादा महत्वपूर्ण इंश्योरेंस पॉलिसी भी है. इस पॉलिसी की प्रीमियम दी जा चुकी है. जो आज के समय में काफी महत्वपूर्ण है.
कार्यकर्ता लगातार कर रहे मदद
सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि गरीबों के बीच जाकर सेवा करिये. हमारे एक-एक कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद कर रहे है.