नई दिल्ली: इन दिनों वेस्ट दिल्ली में चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. चोर लगातार चोरियों की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अब विकासपुरी इलाके के एक मोबाइल शोरूम में चोरों ने धावा बोलकर वहां से लगभग 60 से 70 लाख रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए.
मोबाइल शोरूम पर किया हाथ साफ
विकासपुरी इलाके में चोरों ने एक मोबाइल शोरूम पर धावा बोला और महज कुछ ही देर में वहां से लाखों के मोबाइल लेकर चंपत हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल शोरूम और उसके साथ वाली दुकान में भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया. देर रात चोरों ने पहले लोहे की रॉड से शटर को तोड़ा. उसके बाद दुकान में घुसकर महंगे महंगे मोबाइलों चुरा लिए.
सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा
दुकान मालिक के मुताबिक जितने भी महंगे मोबाइल थे, सब चोर चुराकर ले गए. तकरीबन 60 से 70 लाख रुपये के मोबाइल पर चोर हाथ साफ कर गए. बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं साथ में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने तोड़ दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक ये हाई प्रोफाइल चोर है. ये चोर एक कार में सवार होकर आए थे. अंदाजा है कि 3 चोर थे. एक गाड़ी में बैठा था और दो दुकान के अंदर घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. एक-एक कर मोबाइल का डब्बा उठाकर उसे कार में रख रहे थे. लगभग पूरी दुकान ही साफ कर दी. चोरी की वारदात से आसपास के लोग डरे हुए हैं.
चोरी की जानकारी मिलते ही शोरूम मालिक मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस के साथ-साथ क्राइम टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की.
पुलिस ने फिलहाल चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुटी है. साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है, ताकि इन चोरों का सुराग मिल सके. मिली जानकारी के मुताबिक अलग-अलग इलाकों में पहले भी दुकानों में चोरी की कई वारदात हो गई.