ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, ट्रांसजेंडर की मदद से लोगों को फंसाकर करते थे लूट - ट्रांसजेंडर सेक्स वर्कर की मदद से लूट को अंजाम

विकासपुरी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों ट्रांसजेंडर की मदद से लोगों को फंसाते थे. फिर उन्हें सुनसान जगहों पर ले जाकर मारपीट और लूटपाट करते थे. 25 सितंबर को पुलिस को 16000 हजार रुपये की रकम की लूट की शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

2 arrested from loot gang
ट्रांसजेंडर सेक्स वर्कर की मदद से लूट को अंजाम
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 11:51 AM IST

Updated : Sep 27, 2023, 12:18 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम जिले के विकासपुरी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जब 16 हजार की लूट की शिकायत का समाधान पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर कर दिया. पुलिस ने इस लूट में शामिल दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी ट्रांसजेंडर की मदद से लोगों को पहले फंसाते थे और वारदात को अंजाम देते थे.

विकासपुरी थाना पुलिस को 25 सितंबर को हुई एक लूट की शिकायत मिली थी. पीड़ित ने खुद थाने में ये मामला दर्ज करया कि उसके साथ दों लोगों ने लूट की और उससे 16000 रुपए लूट लिए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी. इसके बाद तिलक नगर डिवीजन के एसीपी एसएस राठी के निर्देशन में थाने में तैनात पुलिस वालों की टीम बनाई गई.

जांच के दौरान टेक्निकल सर्विलांस की मदद से बदमाशों का सुराग लगाने में पुलिस जुट गई. पीड़ित से जो लूटपाट की गई थी उसमें कैश के अलावा पेटीएम के जरिए भी उसे जबरन पैसे लिए गए थे. इसलिए पुलिस उसे मोबाइल नंबर और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए जांच शुरु की. जिससे पुलिस को काफीी सहायता मिली और फिर उसी से बदमाशों की पहचान हो पाई. इसके बाद जाल बिछाकर इन दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी मोहन गार्डन इलाके से की गई. पुलिस ने पहले एक आरोपी और फिर उसके निशानदेही पर दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया. दोनों बदमाशों से पूछताछ जारी है.

पुलिस जांच के आधार पर यह बात सामने आई कि आरोपी विपिन 2006 से आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है और वह एक पेशेवर अपराधी है. उस पर चोरी और लूट के कई मामले दर्ज है. इससे पहले वह सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर थाने में गिरफ्तार हो चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और इस ग्रुप में शामिल ट्रांसजेंडर और अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें : crime in Delhi: महिला का सामान छीनने की कोशिश कर रहे बदमाश की पब्लिक ने की पिटाई, घायल बदमाश की मौत

नई दिल्ली : पश्चिम जिले के विकासपुरी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जब 16 हजार की लूट की शिकायत का समाधान पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर कर दिया. पुलिस ने इस लूट में शामिल दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी ट्रांसजेंडर की मदद से लोगों को पहले फंसाते थे और वारदात को अंजाम देते थे.

विकासपुरी थाना पुलिस को 25 सितंबर को हुई एक लूट की शिकायत मिली थी. पीड़ित ने खुद थाने में ये मामला दर्ज करया कि उसके साथ दों लोगों ने लूट की और उससे 16000 रुपए लूट लिए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी. इसके बाद तिलक नगर डिवीजन के एसीपी एसएस राठी के निर्देशन में थाने में तैनात पुलिस वालों की टीम बनाई गई.

जांच के दौरान टेक्निकल सर्विलांस की मदद से बदमाशों का सुराग लगाने में पुलिस जुट गई. पीड़ित से जो लूटपाट की गई थी उसमें कैश के अलावा पेटीएम के जरिए भी उसे जबरन पैसे लिए गए थे. इसलिए पुलिस उसे मोबाइल नंबर और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए जांच शुरु की. जिससे पुलिस को काफीी सहायता मिली और फिर उसी से बदमाशों की पहचान हो पाई. इसके बाद जाल बिछाकर इन दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी मोहन गार्डन इलाके से की गई. पुलिस ने पहले एक आरोपी और फिर उसके निशानदेही पर दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया. दोनों बदमाशों से पूछताछ जारी है.

पुलिस जांच के आधार पर यह बात सामने आई कि आरोपी विपिन 2006 से आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है और वह एक पेशेवर अपराधी है. उस पर चोरी और लूट के कई मामले दर्ज है. इससे पहले वह सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर थाने में गिरफ्तार हो चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और इस ग्रुप में शामिल ट्रांसजेंडर और अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें : crime in Delhi: महिला का सामान छीनने की कोशिश कर रहे बदमाश की पब्लिक ने की पिटाई, घायल बदमाश की मौत

Last Updated : Sep 27, 2023, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.