ETV Bharat / state

द्वारकाः रात में सेंधमारी और चोरी की वारदात को अंजाम देनेवाले दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार - रात में सेंधमारी करनेवाले दो बदमाश गिरफ्तार

द्वारका जिले के बिंदापुर थाने की पुलिस ने रात में सेंधमारी और चोरी की वारदात को अंजाम देनेवाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत और साहिल कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 9:06 PM IST

द्वारका पुलिस ने दो बदमाशों को रंगे हाथ दबोचा

नई दिल्लीः द्वारका जिले के बिंदापुर थाने की पुलिस ने रंगे हाथों दो ऐसे कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने ताबड़तोड़ सेंधमारी और चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. इन मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत और साहिल कुमार के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर के विश्वास पार्क और राजापुरी इलाके के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई चांदी की एक जोड़ी पायल, पांच सिक्के, दो मूर्ति, एक एलईडी टीवी, एक स्पीकर, दो कलाई घड़ी आदि बरामद किया है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, आरोपी राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत पर सेंधमारी, झपटमारी और चोरी जैसे 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने 11 मामलों को सुलझाने का दावा किया है. डीसीपी ने बताया कि थाना इलाके में बढ़ती हुई स्ट्रीट क्राईम की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए एसीपी डाबड़ी, राजबीर सिंह और एसएचओ बिंदापुर राजेश मलिक की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल लाल सिंह, राजू राम, रमेश, योगराज, कमल और कॉन्स्टेबल राजेश की टीम का गठन किया गया था, जिन्हें पेट्रोलिंग के दौरान अधिक सतर्क रहने और ऐसे अपराधों में लिप्त बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे.

पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर ऐसे अपराधों में लिप्त बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में उन्हें गुप्त सूत्रों से दो बदमाशों के बारे में सूचना मिली, जो सोम बाजार इलाके में चोरी की टीवी के साथ घूम रहे थे और कई सेंधमारियों की वारदातों को अंजाम दे चुके थे. पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजापुरी स्थित सोम बाजार के पास ट्रैप लगाकर चोरी की एलईडी टीवी के साथ घूम रहे दोनों बदमाशों को दबोच लिया.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडाः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर के बाहर से अपहरण कर किया था रेप

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो, सुभाष पार्क, राजापुरी, सेवक पार्क, मनशा राम पार्क और मटियाला इलाकों में रात में सेंधमारी सहित कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चांदी के आभूषण, सिक्के, मूर्तियों सहित अन्य सामानों को बरामद किया है. इन मामलों में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढे़ंः Singer Amarjeet jaikar: 'टूथ ब्रश' वाले वायरल सिंगर के आगे सब फेल, अब इंडियन आइडल के मंच पर मचा रहा धमाल

द्वारका पुलिस ने दो बदमाशों को रंगे हाथ दबोचा

नई दिल्लीः द्वारका जिले के बिंदापुर थाने की पुलिस ने रंगे हाथों दो ऐसे कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने ताबड़तोड़ सेंधमारी और चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. इन मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत और साहिल कुमार के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर के विश्वास पार्क और राजापुरी इलाके के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई चांदी की एक जोड़ी पायल, पांच सिक्के, दो मूर्ति, एक एलईडी टीवी, एक स्पीकर, दो कलाई घड़ी आदि बरामद किया है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, आरोपी राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत पर सेंधमारी, झपटमारी और चोरी जैसे 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने 11 मामलों को सुलझाने का दावा किया है. डीसीपी ने बताया कि थाना इलाके में बढ़ती हुई स्ट्रीट क्राईम की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए एसीपी डाबड़ी, राजबीर सिंह और एसएचओ बिंदापुर राजेश मलिक की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल लाल सिंह, राजू राम, रमेश, योगराज, कमल और कॉन्स्टेबल राजेश की टीम का गठन किया गया था, जिन्हें पेट्रोलिंग के दौरान अधिक सतर्क रहने और ऐसे अपराधों में लिप्त बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे.

पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर ऐसे अपराधों में लिप्त बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में उन्हें गुप्त सूत्रों से दो बदमाशों के बारे में सूचना मिली, जो सोम बाजार इलाके में चोरी की टीवी के साथ घूम रहे थे और कई सेंधमारियों की वारदातों को अंजाम दे चुके थे. पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजापुरी स्थित सोम बाजार के पास ट्रैप लगाकर चोरी की एलईडी टीवी के साथ घूम रहे दोनों बदमाशों को दबोच लिया.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडाः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर के बाहर से अपहरण कर किया था रेप

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो, सुभाष पार्क, राजापुरी, सेवक पार्क, मनशा राम पार्क और मटियाला इलाकों में रात में सेंधमारी सहित कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चांदी के आभूषण, सिक्के, मूर्तियों सहित अन्य सामानों को बरामद किया है. इन मामलों में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढे़ंः Singer Amarjeet jaikar: 'टूथ ब्रश' वाले वायरल सिंगर के आगे सब फेल, अब इंडियन आइडल के मंच पर मचा रहा धमाल

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.