ETV Bharat / state

पंजाबी बाग इलाके में ओवरफ्लो सीवर बन रहा लोगों के लिए परेशानी, BJP पार्षद ने लगाए AAP विधायक पर ये आरोप - पंजाबी बाग इलाके में ओवरफ्लो सीवर

राजधानी के पंजाबी बाग इलाके में ओवरफ्लो सीवर के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. DUSIB के शौचालय की गंदगी कॉलोनी के बीच खुले में बह रही है, जिसकी बदबू से लोगों का घर के अंदर बैठना मुश्किल हो गया है.

ओवरफ्लो सीवर बन रहा लोगों के लिए परेशानी
ओवरफ्लो सीवर बन रहा लोगों के लिए परेशानी
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 5:53 PM IST

ओवरफ्लो सीवर बन रहा लोगों के लिए परेशानी

नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता पर बिठाने में जेजे क्लस्टर में रहने वाले हजारों लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन आज पंजाबी बाग इलाके के कई क्लस्टर में रहने वाले लोग नरक भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं और केजरीवाल सरकार की उपेक्षा से बेहद नाराज हैं.

कॉलोनी के अंदर DUSIB के शौचालय से बह रहा गंदगी: दरअसल, पंजाबी बाग इलाके में आधा दर्जन क्लस्टर है, जिसमें दीनदयाल उपाध्याय कैंप, महात्मा गांधी कैंप सहित अन्य क्लस्टर शामिल है. लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं के अभाव में लोग गंदगी में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इन इलाकों में इन्हीं लोगों की सुविधाओं के लिए बने दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (DUSIB) के शौचालय से गंदगी कॉलोनी के बीच खुले में बह रही है, जिसकी बदबू से लोगों का घर के अंदर भी बैठना मुहाल हो रहा है.

हैरानी की बात है कि यह गंदगी कॉलोनी के मुख्य द्वार पर भी फैला है. बच्चे, बड़े, बूढ़े और महिलाएं सब यहां से आते-जाते हैं. लंबे समय से लोग इसकी शिकायत DUSIB में कर रहे हैं, इतना ही नहीं इस समस्या की शिकायत इलाके के आप विधायक और पीडब्ल्यूडी अधिकारी से भी की गई, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया. लोगों का कहना है चुनाव के समय जब वह वोट मांगने आते हैं उस समय हमारी समस्याओं को ठीक करने का वाद करते हैं और चुनाव खत्म होते सारे वादे भूल जाते हैं.

वहीं, झुग्गी वालों की दूसरी बहुत बड़ी समस्या पीडब्ल्यूडी के ओवरफ्लो नाले को लेकर है, जिसके लिए भी बार-बार पीडब्ल्यूडी के साथ-साथ आप विधायक से शिकायत की गई. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, इस मामले में विधायक गिरीश सोनी की प्रतिक्रिया लेने की कोशिश कई बार की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. ओवरफ्लो की वजह से टॉयलेट की गंदगी के साथ-साथ नालें का पानी भी इन क्लस्टर में भर जाता है, जहां लोगों को हर वक्त बीमारियों का खतरा सताता रहता है.

ये भी पढ़ें: Humayun Tomb : हुमायूं के मकबरे पर अब शुरू होगा संरक्षण कार्य, जल्द जारी होगा टेंडर

बीजेपी पार्षद सुमन त्यागी ने कहा कि जब उन्होंने अपने स्तर पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को इस समस्या को दूर करने के बारे में फोन किया, तो उन्होंने इस बात की शिकायत पहले विधायक दफ्तर में करने की बात कही. भाजपा पार्षद का आरोप है कि आप विधायक ने अधिकारियों को इस काम को करने से मना किया हुआ है, यही वजह है कि गंभीर समस्या होने के बावजूद अधिकारी लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Supreme Court On Pawan Khera: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, मंगलवार तक मिली अंतरिम जमानत

ओवरफ्लो सीवर बन रहा लोगों के लिए परेशानी

नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता पर बिठाने में जेजे क्लस्टर में रहने वाले हजारों लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन आज पंजाबी बाग इलाके के कई क्लस्टर में रहने वाले लोग नरक भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं और केजरीवाल सरकार की उपेक्षा से बेहद नाराज हैं.

कॉलोनी के अंदर DUSIB के शौचालय से बह रहा गंदगी: दरअसल, पंजाबी बाग इलाके में आधा दर्जन क्लस्टर है, जिसमें दीनदयाल उपाध्याय कैंप, महात्मा गांधी कैंप सहित अन्य क्लस्टर शामिल है. लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं के अभाव में लोग गंदगी में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इन इलाकों में इन्हीं लोगों की सुविधाओं के लिए बने दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (DUSIB) के शौचालय से गंदगी कॉलोनी के बीच खुले में बह रही है, जिसकी बदबू से लोगों का घर के अंदर भी बैठना मुहाल हो रहा है.

हैरानी की बात है कि यह गंदगी कॉलोनी के मुख्य द्वार पर भी फैला है. बच्चे, बड़े, बूढ़े और महिलाएं सब यहां से आते-जाते हैं. लंबे समय से लोग इसकी शिकायत DUSIB में कर रहे हैं, इतना ही नहीं इस समस्या की शिकायत इलाके के आप विधायक और पीडब्ल्यूडी अधिकारी से भी की गई, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया. लोगों का कहना है चुनाव के समय जब वह वोट मांगने आते हैं उस समय हमारी समस्याओं को ठीक करने का वाद करते हैं और चुनाव खत्म होते सारे वादे भूल जाते हैं.

वहीं, झुग्गी वालों की दूसरी बहुत बड़ी समस्या पीडब्ल्यूडी के ओवरफ्लो नाले को लेकर है, जिसके लिए भी बार-बार पीडब्ल्यूडी के साथ-साथ आप विधायक से शिकायत की गई. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, इस मामले में विधायक गिरीश सोनी की प्रतिक्रिया लेने की कोशिश कई बार की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. ओवरफ्लो की वजह से टॉयलेट की गंदगी के साथ-साथ नालें का पानी भी इन क्लस्टर में भर जाता है, जहां लोगों को हर वक्त बीमारियों का खतरा सताता रहता है.

ये भी पढ़ें: Humayun Tomb : हुमायूं के मकबरे पर अब शुरू होगा संरक्षण कार्य, जल्द जारी होगा टेंडर

बीजेपी पार्षद सुमन त्यागी ने कहा कि जब उन्होंने अपने स्तर पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को इस समस्या को दूर करने के बारे में फोन किया, तो उन्होंने इस बात की शिकायत पहले विधायक दफ्तर में करने की बात कही. भाजपा पार्षद का आरोप है कि आप विधायक ने अधिकारियों को इस काम को करने से मना किया हुआ है, यही वजह है कि गंभीर समस्या होने के बावजूद अधिकारी लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Supreme Court On Pawan Khera: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, मंगलवार तक मिली अंतरिम जमानत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.