नई दिल्ली: त्योहारों के मौसम में पुलिस लगातार मुस्तैदी का दावा करती है. बावजूद इसके भीड़भाड़वाले इलाके में गोलीबारी हो जाती है. जिससे लोगों में दहशत फैल जाती है. दरअसल सोमवोर रात करीब सवा नौ बजे इलाके में गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पूछताछ की तो पता लगा कि ये दो गुटों के बीच गैंगवार का मामला है.
पुलिस के अनुसार हीरा, फिरोज और जसकरण ने सचिन मनचंदा उर्फ बंटी पर गोली चलाई. इस दौरान सचिन और उसके साथ मौजूद फतेह नाम के व्यक्ति को गोली गई. जबकि इनके साथ आये दो बदमाशों को सचिन के साथियों ने पकड़ लिया जिसमें से एक को गोली लग जबकि दूसरे को वहां के स्थानीय लोगों ने जमकर पीट दिया. दोनों बदमाशों की हालत बेहद गंभीर है.
ये भी पढ़ें: ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, रघुवीर नगर निवासी हीरा मेरठ के रहने वाला फिरोज और ख्याला का रहने वाला जसकरण ने शातिर बदमाश सचिन मनचंदा उर्फ बंटी पर गोली चलाई, इस दौरान सचिन के साथ मौजूद फतेह नाम के व्यक्ति को भी गोली लगी. जबकि इनलोगों पर हमला करने आये दो बदमाश को सचिन के साथियों ने पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक जहां फतेह को सचिन के साथियों ने गोली मारी वहीं जसकरण को स्थानीय लोगों ने बुरी तरह मारा जिससे जसकरण की हालत बेहद नाजुक है. पुलिस का दावा है कि एक बदमाश को पकड़ लिया गया है. पुलिस को मौके से पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार इस गोलीबारी की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही. फिलहाल सभी घायलों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: सोसाइटी की लिफ्ट में एक घंटे तक फंसा रहा दस साल का बच्चा, सीसीटीवी में कैद हुई बेबसी
जबकि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है, लेकिन सरेराह और सरेशाम हुई इस गोलीबारी की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत है और उन्हें इसबात का डर सता रहा कि आनेवाले दिनों में इस रंजिश के कारण फिर से बदमाशों के बीच गैंगवार न हो.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप