नई दिल्ली: मोहन गार्डन पुलिस ने 3 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया है. जो अवैध रूप से इंडिया में रह रहे थे. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का नाम हेनरी, चेगोजी और फ्रांसिस है.
फ्लैट में मिले तीन नाइजीरियन
डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम को यह जानकारी मिली थी कि मोहन गार्डन के आर ब्लॉक में तीन अफ्रीकी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं. इस जानकारी पर एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में मोहन गार्डन थाना एसएचओ का काम संभाल रहे ट्रेनी आईपीएस अक्षत कौशल, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, सब इंस्पेक्टर सुभाष, एएसआई संजय धामा और कॉन्स्टेबल हेतराम की टीम ने छापेमारी की. पुलिस को फ्लैट में तीन अफ्रीकी मूल के निवासी मिले.
वीजा खत्म होने के बाद भी इंडिया में रुके
पुलिस टीम ने इन तीनों से उनके पासपोर्ट और वीजा दिखाने के लिए कहा जिसकी चेकिंग के बाद पुलिस को पता लगा कि ये नाइजीरिया के रहने वाले हैं. जो मेडिकल वीजा पर इंडिया आए थे और वीजा समाप्त होने के बाद भी यही रह गए.
फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
इसके बाद पुलिस ने मोहन गार्डन थाने में फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.