ETV Bharat / state

हरियाणा के गैंगस्टर की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

पानीपत में हुई गैंगस्टर की सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार (Three accused of Panipat gangster murder arrested) कर लिया गया है. क्राइम ब्रांच की वेस्टर्न रेंज-2 की पुलिस टीम ने तीनों को पकड़ा है. वहीं, द्वारका जिले के बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने दो ऑटोलिफ्टरों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 9:27 PM IST

नई दिल्लीः क्राइम ब्रांच की वेस्टर्न रेंज-2 की पुलिस टीम ने पानीपत में हुई गैंगस्टर की सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार (Three accused of Panipat gangster murder arrested) किया है. इनके पास से तीन डबल बैरल गन, दो सिंगल बैरल गन और 23 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. यह तीनों गैंगस्टर ललित त्यागी की हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस का वांटेड था.

स्पेशल कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह की टीम को इनके बारे में एक इंफॉर्मेशन मिली थी. उसी इंफॉर्मेशन के आधार पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया और यह तीनों को हथियार के साथ दबोचने में कामयाब रही. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अर्जुन, अक्षय शर्मा और रवि शंकर शर्मा के रूप में हुई है. तीनों उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले हैं. सभी अलग-अलग काम करते थे, लेकिन छोटे-छोटे अपराध में शामिल होने के बाद आपस में दोस्त बन गए और फिर उन्होंने बड़े अपराध को अंजाम देना शुरू किया. बाद में उन्होंने काला पंडित नाम का एक गैंग बना लिया.

इनकी गिरफ्तारी के बारे में हरियाणा के समालखा पुलिस को क्राइम ब्रांच ने इंफॉर्मेशन दे दिया है. पुलिस के अनुसार सात नवंबर को पानीपत के इलाके में ललित त्यागी कि उसमें हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने भतीजे और भाई के साथ कहीं जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही ललित नदी के पास रुका, उसी दौरान अज्ञात लोग वहां पहुंचे और उन्होंने ललित त्यागी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. ललित को कई गोलियां लगी. उसे नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः टोल टैक्स बचाने के लिए बनाए पुलिस के फर्जी आई कार्ड, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाहन चोरी करने वाले दो ऑटो लिफ्टर्स गिरफ्तार

बिंदापुर से दो ऑटोलिफ्टर भी पकड़े गए

द्वारका जिले के बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है, जो जॉय राइडिंग और नशे के खर्चों की पूर्ति के लिए वाहनों की चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित और दीपक के रूप में हुई है. ये नजफगढ के श्याम विहार और दीनपुर इलाके के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से चोरी की कुल पांच दोपहिया वाहन बरामद की गई है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, जिले की पुलिस लगातार इलाके में पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और सूत्रों को सक्रिय कर बदमाशों के बारे में जानकरियों को विकसित कर उनकी पकड़ के लिए प्रयासरत रहती है. इसी कड़ी में इलाके में पट्रोलिंग के बिंदापुर थाने के एएसआई अरविंद और हेड कॉन्स्टेबल सतीश की टीम जब मटियाला रोड स्थित अग्रवाल स्वीट्स के पास पहुंची तो उन्हें गुप्त सूत्रों से कई चोरियों की वारदातों को अंजाम दे चुके दो चोरों के बाइक से इलाके में घूमने का पता चला. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी डाबड़ी अनिल दुरेजा और एसएचओ बिंदापुर योगिता शर्मा की देखरेख में एएसआई अरविंद, हेड कॉन्स्टेबल सतीश और अन्य की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रैप लगा कर वहां पहुंचे बाइक सवार दोनों बदमाशों को दबोच लिया. पूछताछ में उनकी पहचान सुमित और दीपक के रूप में हुई. जांच में बाइक के बिंदापुर थाना इलाके से चोरी का पता चला, जिसे जब्त कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

नई दिल्लीः क्राइम ब्रांच की वेस्टर्न रेंज-2 की पुलिस टीम ने पानीपत में हुई गैंगस्टर की सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार (Three accused of Panipat gangster murder arrested) किया है. इनके पास से तीन डबल बैरल गन, दो सिंगल बैरल गन और 23 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. यह तीनों गैंगस्टर ललित त्यागी की हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस का वांटेड था.

स्पेशल कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह की टीम को इनके बारे में एक इंफॉर्मेशन मिली थी. उसी इंफॉर्मेशन के आधार पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया और यह तीनों को हथियार के साथ दबोचने में कामयाब रही. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अर्जुन, अक्षय शर्मा और रवि शंकर शर्मा के रूप में हुई है. तीनों उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले हैं. सभी अलग-अलग काम करते थे, लेकिन छोटे-छोटे अपराध में शामिल होने के बाद आपस में दोस्त बन गए और फिर उन्होंने बड़े अपराध को अंजाम देना शुरू किया. बाद में उन्होंने काला पंडित नाम का एक गैंग बना लिया.

इनकी गिरफ्तारी के बारे में हरियाणा के समालखा पुलिस को क्राइम ब्रांच ने इंफॉर्मेशन दे दिया है. पुलिस के अनुसार सात नवंबर को पानीपत के इलाके में ललित त्यागी कि उसमें हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने भतीजे और भाई के साथ कहीं जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही ललित नदी के पास रुका, उसी दौरान अज्ञात लोग वहां पहुंचे और उन्होंने ललित त्यागी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. ललित को कई गोलियां लगी. उसे नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः टोल टैक्स बचाने के लिए बनाए पुलिस के फर्जी आई कार्ड, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाहन चोरी करने वाले दो ऑटो लिफ्टर्स गिरफ्तार

बिंदापुर से दो ऑटोलिफ्टर भी पकड़े गए

द्वारका जिले के बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है, जो जॉय राइडिंग और नशे के खर्चों की पूर्ति के लिए वाहनों की चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित और दीपक के रूप में हुई है. ये नजफगढ के श्याम विहार और दीनपुर इलाके के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से चोरी की कुल पांच दोपहिया वाहन बरामद की गई है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, जिले की पुलिस लगातार इलाके में पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और सूत्रों को सक्रिय कर बदमाशों के बारे में जानकरियों को विकसित कर उनकी पकड़ के लिए प्रयासरत रहती है. इसी कड़ी में इलाके में पट्रोलिंग के बिंदापुर थाने के एएसआई अरविंद और हेड कॉन्स्टेबल सतीश की टीम जब मटियाला रोड स्थित अग्रवाल स्वीट्स के पास पहुंची तो उन्हें गुप्त सूत्रों से कई चोरियों की वारदातों को अंजाम दे चुके दो चोरों के बाइक से इलाके में घूमने का पता चला. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी डाबड़ी अनिल दुरेजा और एसएचओ बिंदापुर योगिता शर्मा की देखरेख में एएसआई अरविंद, हेड कॉन्स्टेबल सतीश और अन्य की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रैप लगा कर वहां पहुंचे बाइक सवार दोनों बदमाशों को दबोच लिया. पूछताछ में उनकी पहचान सुमित और दीपक के रूप में हुई. जांच में बाइक के बिंदापुर थाना इलाके से चोरी का पता चला, जिसे जब्त कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.