ETV Bharat / state

राजौरी गार्डन में हुए सड़क हादसे में तीसरी मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान दूसरे बच्चे ने दम तोड़ा - DCP Vichitra Veer

Rajouri Garden road accident: राजौरी गार्डन में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में घायल दूसरे बच्चे की भी मौत हो गई. पुलिस आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 21, 2023, 9:24 PM IST

राजौरी गार्डन में हुए सड़क हादसे में तीसरी मौत

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में तीसरी मौत की खबर सामने आई है. घटना में पिता और एक बेटे की पहले ही मौत हो चुकी थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान अस्पताल में छोटे बेटे की भी मौत हो गई. जबकि बच्चों की मां अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. वहीं अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

एक हादसे ने खुशियों को मातम में बदला

सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात हुए सड़क हादसे में एक शख्स और उनके दो बेटों की मौत हो गई जबकि पत्नी का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. राजौरी गार्डन में एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी. हादसे में तीन लोगों की मौत से एक झटके में पूरा परिवार बिखर गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश देर रात अपनी पत्नी प्रीति और दोनों बेटों के साथ अपने माता-पिता से रमेश नगर से मिलकर उत्तम नगर स्थित घर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के रोहिणी में डीटीसी बस पलटी, हादसे में तीन लोग घायल

तभी टैगोर गार्डन के ततारपुर में उनकी स्कूटी को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद किसी राहगीर ने पुलिस को जानकारी देने के साथ-साथ उन लोगों को अस्पताल पहुंचाया जहां दिनेश और उनके बड़े बेटे जिसकी उम्र 8 साल थी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दिनेश की पत्नी और छोटे बेटे जो कुछ महीने का ही था. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था.

जहां देर शाम छोटे बेटे की मौत की खबर की पुष्टि वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने की. उन्होंने बताया कि आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस घटनास्थल वाली जगह और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

मृतक के रिश्तेदार शुभम से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश का कीर्ति नगर में फर्नीचर का बिजनेस था. और इसी महीने की 28 तारीख को परिवार में शादी थी इसको लेकर पूरा परिवार खुश था. खरीदारी और मिलने जुलने का दौर चल रहा था. हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सड़क हादसे में एक परिवार तबाह, पिता-पुत्र की मौत तो मां और बेटा घायल

राजौरी गार्डन में हुए सड़क हादसे में तीसरी मौत

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में तीसरी मौत की खबर सामने आई है. घटना में पिता और एक बेटे की पहले ही मौत हो चुकी थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान अस्पताल में छोटे बेटे की भी मौत हो गई. जबकि बच्चों की मां अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. वहीं अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

एक हादसे ने खुशियों को मातम में बदला

सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात हुए सड़क हादसे में एक शख्स और उनके दो बेटों की मौत हो गई जबकि पत्नी का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. राजौरी गार्डन में एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी. हादसे में तीन लोगों की मौत से एक झटके में पूरा परिवार बिखर गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश देर रात अपनी पत्नी प्रीति और दोनों बेटों के साथ अपने माता-पिता से रमेश नगर से मिलकर उत्तम नगर स्थित घर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के रोहिणी में डीटीसी बस पलटी, हादसे में तीन लोग घायल

तभी टैगोर गार्डन के ततारपुर में उनकी स्कूटी को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद किसी राहगीर ने पुलिस को जानकारी देने के साथ-साथ उन लोगों को अस्पताल पहुंचाया जहां दिनेश और उनके बड़े बेटे जिसकी उम्र 8 साल थी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दिनेश की पत्नी और छोटे बेटे जो कुछ महीने का ही था. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था.

जहां देर शाम छोटे बेटे की मौत की खबर की पुष्टि वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने की. उन्होंने बताया कि आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस घटनास्थल वाली जगह और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

मृतक के रिश्तेदार शुभम से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश का कीर्ति नगर में फर्नीचर का बिजनेस था. और इसी महीने की 28 तारीख को परिवार में शादी थी इसको लेकर पूरा परिवार खुश था. खरीदारी और मिलने जुलने का दौर चल रहा था. हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सड़क हादसे में एक परिवार तबाह, पिता-पुत्र की मौत तो मां और बेटा घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.