ETV Bharat / state

65 साल पुराने गुरुद्वारे से गुल्लक तोड़ चोरों ने कैश उड़ाया, पुलिस जांच जारी - delhi police

यह मोती नगर में 6/65 में गुरुद्वारा बना हुआ है. यह मोती नगर का सबसे पुराना गुरुद्वारा माना जाता है. इस गुरुद्वारे के केयर टेकर अमरजीत सिंह है. मंगलवार की सुबह 4:05 मिनट पर अमरजीत सिंह गुरुद्वारा खोला गया और उन्होंने देखा कि वहां गुरुद्वारे के ताले टूटे हुए थे. कटर से लॉक काटे गए थे.

65 साल पुराने गुरुद्वारे से गुल्लक तोड़ चोरों ने कैश उड़ाया, पुलिस जांच जारी
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 1:58 PM IST


नई दिल्ली: राजधानी के मोती नगर इलाके में 65 साल पुराने गुरुद्वारे में चोरों ने गुल्लक तोड़ हजारों कैश लेकर फरार हो गए. साथ ही जाते हुए चोरों ने वहां से डीवीआर भी उठा ले गए. बता दें कि मामले में केयरटेकर की तरफ से 100 नंबर पर पुलिस को कॉल कर पूरे मामले की जानकारी दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

65 साल पुराने गुरुद्वारे से गुल्लक तोड़ चोरों ने कैश उड़ाया, पुलिस जांच जारी

पुलिस के अनुसार यह जानकारी मिली है कि मोती नगर में 6/65 में गुरुद्वारा बना हुआ है. यह मोती नगर का सबसे पुराना गुरुद्वारा माना जाता है. इस गुरुद्वारे के केयर टेकर अमरजीत सिंह है. मंगलवार की सुबह 4:05 मिनट पर अमरजीत सिंह गुरुद्वारा खोला गया और उन्होंने देखा कि वहां गुरुद्वारे के ताले टूटे हुए थे. कटर से लॉक काटे गए थे.

पड़ोसियों के सभी मकानों में बाहर से कुंडी लगा दी गई थी और जिससे अंदर से कोई बाहर नहीं निकल सके. अमरजीत सिंह ने गुरुद्वारे के अंदर जाकर देखा तो उसमें गुल्लक टूटी हुई थी और गुरुद्वारे में जो सीसीटीवी कैमरे कैमरे का डीवीआर था वो भी गायब था. जानकारी के मुताबिक गुल्लक के अंदर 25000 से 30000 का कैश रखा था. करीब एक लाख के नुकसान की आशंका बताई जा रही है.


नई दिल्ली: राजधानी के मोती नगर इलाके में 65 साल पुराने गुरुद्वारे में चोरों ने गुल्लक तोड़ हजारों कैश लेकर फरार हो गए. साथ ही जाते हुए चोरों ने वहां से डीवीआर भी उठा ले गए. बता दें कि मामले में केयरटेकर की तरफ से 100 नंबर पर पुलिस को कॉल कर पूरे मामले की जानकारी दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

65 साल पुराने गुरुद्वारे से गुल्लक तोड़ चोरों ने कैश उड़ाया, पुलिस जांच जारी

पुलिस के अनुसार यह जानकारी मिली है कि मोती नगर में 6/65 में गुरुद्वारा बना हुआ है. यह मोती नगर का सबसे पुराना गुरुद्वारा माना जाता है. इस गुरुद्वारे के केयर टेकर अमरजीत सिंह है. मंगलवार की सुबह 4:05 मिनट पर अमरजीत सिंह गुरुद्वारा खोला गया और उन्होंने देखा कि वहां गुरुद्वारे के ताले टूटे हुए थे. कटर से लॉक काटे गए थे.

पड़ोसियों के सभी मकानों में बाहर से कुंडी लगा दी गई थी और जिससे अंदर से कोई बाहर नहीं निकल सके. अमरजीत सिंह ने गुरुद्वारे के अंदर जाकर देखा तो उसमें गुल्लक टूटी हुई थी और गुरुद्वारे में जो सीसीटीवी कैमरे कैमरे का डीवीआर था वो भी गायब था. जानकारी के मुताबिक गुल्लक के अंदर 25000 से 30000 का कैश रखा था. करीब एक लाख के नुकसान की आशंका बताई जा रही है.

Intro:ftp motinagar chori _visual 3

वेस्ट डिस्टिक के मोती नगर इलाके में 65 साल पुराने गुरुद्वारे में चोरों ने गुल्लक तोड़ डाली और हजारों कैश लेकर चोर हो गए फरार और जाते हुए चोरों ने वहां से डीवीआर भी उठा ले गए और इस मामले में केयरटेकर की तरफ से 100 नंबर पर पुलिस को कॉल कर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Body:पुलिस के अनुसार यह जानकारी मिली है कि मोती नगर के सुरक्षा कवच में विजय कुमार भाटिया ने बताया कि मोती नगर में 6/65 मैं गुरुद्वारा बना हुआ है.और मोती नगर का यह सब से बहुत पुराना गुरुद्वारा माना जाता है.और वही इस गुरुद्वारे के केयर टेकर अमरजीत सिंह है. मंगलवार की सुबह 4:05 मिनट पर अमरजीत सिंह गुरुद्वारा खोले गए और उन्होंने देखा कि वहां गुरुद्वारे के ताले टूटे हुए थे.और कटर से लॉक काटे गए थे. पड़ोसियों के सभी मकानों की बाहर से कुंडी लगा दी गई थी और जिससे अंदर से कोई बाहर नहीं निकल सके इसलिए शायद चोरों ने कुंडी लगा दी.थी सबके घरों में. अमरजीत सिंह ने गुरुद्वारे अंदर जाकर देखा तो उसमें गुल्लक टूटी हुई थी और गुरुद्वारे में जो सीसीटीवी कैमरे कैमरे का डीवीआर था उसको भी चोरों ने उठा ले गई और गुल्लक के अंदर 25000 से 30000 का कैश चोरी कर ले गए.


Conclusion:और वहीं इसके अलावा गुरुद्वारे का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था.करीब एक लाख के नुकसान की आशंका बताई जा रही है और भाटिया परिवार समेत मोती नगर में रहते हैं और गुरुद्वारे के पास ही प्रॉपर्टी का ऑफिस है.और भाई अमरजीत में यह सब देख कर तुरंत 100 नंबर पर कॉल की मोती नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी छानबीन कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है कि उसमें कुछ सबूत मिल जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.