नई दिल्ली: नए साल और 26 जनवरी की तैयारियों के बीच भले ही वेस्ट जिला पुलिस सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के दावे कर रही हो, लेकिन पिछले कुछ दिनों में सामने आई आपराधिक घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसी ही घटना सामने आई है हरि नगर थाना इलाके में, जहां चोरों ने एटीएम काटकर लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया.
दरअसल देर रात में बदमाशों ने डीडीए मार्केट स्थित आईडीबीआई कंपनी के एटीएम के कुछ हिस्से को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 12 लाख कैश पार (Thieves looted Rs 12 lakh by cutting ATM) कर दिए. हैरानी की बात यह है कि जिस जगह बदमाशों ने एटीएम को काटकर घटना को अंजाम दिया, वहां से महज 300 मीटर की दूरी पर हरी नगर थाना और हरी नगर चौकी मौजूद है. बावजूद इसके पुलिस को इसकी खबर नहीं लगी. स्थानीय दुकानदार ने लूट की वजह पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग नहीं किया जाना बताया.
दुकानदार ने कहा कि दिल्ली की भीषण सर्दी में पुलिस वाले भी रात को निकलने से परहेज करते हैं और बदमाश इसी बात का फायदा उठाते हैं. एटीएम के ठीक साथ वाली दुकानदार ने कहा कि, इससे पहले उनकी दुकान में ही दो बार शटर काटकर चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे चुके हैं. लेकिन अब तक उन चोरों का भी कोई पता नहीं चला. उसने बताया कि इस तरह की वारदात अक्सर देर रात 3 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच होती है.
यह भी पढ़ें-नोएडा पुलिस ने एटीएम काटने वाले तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि घटना में 4 बदमाशों ने पहले एटीएम को तोड़ने की कोशिश की और जब एटीएम नहीं टूटा तो उन्होंने गैस कटर से एटीएम के उस हिस्से को काटा जहां कैश रखा होता है. इसके बाद उन्होंने वहां से 12 लाख रुपये लूट लिए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों के बारे में सुराग जुटाने और उनकी धरपकड़ में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने हरियाण में छापेमारी कर ATM तोड़ने वाले गैंग के एक सदस्य को दबोचा