नई दिल्ली: दिल्ली में बेखौफ चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना तिलक विहार इलाके के 80 गज कॉलोनी की है. जहां चोर घर के बाहर मोटर और रेहड़ी की चोरी करते सीसीटीवी में साफ नजर आ रहे हैं. चोर बेखौफ होकर पानी के मोटर रिक्शा रेहड़ी की चोरी कर रहे हैं. पिछले 10 दिनों में चोरी की तीन घटनाओं से पता चलता है कि चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है.
ताजा घटना शनिवार की है जहां आधी रात के वक्त कई चोर बेखौफ होकर घूमते सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. इतना ही नहीं वह घर के बाहर खड़ी रेहड़ी को चुराते समय भी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. तीन से चार की संख्या में चोर कॉलोनी के बाहर खुलेआम घूम रहे हैं और घर के बाहर की रेहड़ी चोरी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Study on Heart Attack: हार्ट अटैक से रखना है खुद को दूर, तो सर्दियों में मुंह ढंक कर सोने से बचें
कॉलोनी के आरडब्लूआए प्रधान वीरेंद्र चुरियाना का कहना है इस इलाके में चोरी तो आम बात हो गई है. चोरों ने दो घरों से पानी की मोटर की चोरी की थी. अब एक रेहड़ी की भी चोरी कर चुके हैं. इन सभी घटनाओं की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दिया गया है. इसके बावजूद न ही इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई गई और न ही चोरों का अब तक कोई सुराग लग पाया है.
उनका कहना है कोई ऐसा महीना नहीं, जब चोरी की दो तीन घटनाएं इस इलाके में नहीं होती है. अधिकतर घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद होती है. इसके बारे में पुलिस को भी जानकारी दिया जाता है, लेकिन लगता है कि पुलिस इन चोरी की घटना को गंभीरता से लेती ही नहीं है. यह हाल तब है जब पुलिस चौकी यहां से महज 300 मीटर की दूरी पर है.
ये भी पढ़ें : Weather Today: दिल्ली, पंजाब समेत उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर जारी