नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सड़क पर तेज रफ्तार का कहर नजर आया. ताजा मामला दिल्ली के विकासपुरी इलाके का है. दरअसल एक युवक की कार स्विगी का ऑर्डर लेकर जा रहे युवक की बाइक से टच हो गई. उसके बाद कार सवार युवक ने बाइक सवार को पीट दिया. देखते ही देखते सड़क पर जमकर हंगामा हो गया.
सड़क पर जमा हो गई भीड़
सड़क पर कार से बाइक टच क्या हुई, कार सवार युवक को इतना गुस्सा आया कि वो कार से उतरकर बाइक सवार युवक को पीटने लगा. इसके बाद खूब हंगामा हुआ. लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाइक सवार युवक के अनुसार, कार में सवार युवक के कारण ये हुआ. वहीं कार को कई नुकसान भी नहीं हुआ फिर भी कार वाले ने उसे बुरी तरह मारा.
मौके पर पहुंची पुलिस
इतना ही नहीं, हद तो तब हुई जब कार सवार युवक को लोगों ने रोका और वो फिर भी नहीं माना. पीड़ित युवक उत्तम नगर का रहने वाला है, जब भीड़ ज्यादा जमा हो गई तब कार सवार डर गया, वो भागना चाहता था. लेकिन लोगों की भीड़ ने भागने नहीं दिया. लोगों ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही पुलिस दोनों को जेल ले गई.