नई दिल्ली: दिल्ली के शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली शराब घोटाला नहीं होने की बात कही है. साथ ही अपने मंत्रियों को ईमानदार बताया है. वहीं, उनकी इस बात पर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने जुबानी हमला बोला है. उन्होंने शिक्षा मंत्री आतिशी को कोर्ट के ऑर्डर के बारे में अवगत कराया और कहा कि जल्द मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल जाएंगे.
दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना का कहना है कि शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता कर दिल्ली में शराब घोटाला नहीं होने की बात कही है और अपनी पार्टी के मंत्रियों को ईमानदार कहा है, लेकिन मनीष सिसोदिया ने दिल्ली शराब घोटाले में अहम और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसी बीच खुराना ने कोर्ट के आर्डर को पढ़कर सुनाया है और कहा कि कोर्ट ने सिसोदिया को इस घोटाले का प्राइम आर्किटेक्ट माना है.
ये भी पढ़ें: Murdered In Delhi: मंगोलपुरी में युवक की चाकू गोदकर हत्या, जानें वजह
खुराना ने शिक्षा मंत्री आतिशी को नसीहत देते हुए कहा कि आपको कोर्ट की बातों पर विश्वास है तो आप आगे से ऐसी बातें ना करें. उन्होंने कहा कि कोर्ट मनीष सिसोदिया को कनविक्ट करेगा या कुछ करेगा यह तो कोर्ट का आदेश होगा. आतिशी आप यह सेल्फ ऑनेस्टी का सर्टिफिकेट देना बंद कीजिए. हरिश खुराना ने आगे कहा असली गुनाहगार तो अरविंद केजरीवाल हैं और आने वाले दिनों में जल्द ही उन्हें जेल पहुंचना होगा.
ये भी पढ़ें: Raid in Bar: पहाड़गंज स्थित बार में पुलिस ने की छापेमारी, सात बार डांसर और मालिक सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार