नई दिल्ली: दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. लेकिन विधानसभा के इलाकों से संभावित उम्मीदवारों के नाम जरूर चर्चा में हैं. पश्चिमी दिल्ली की विकासपुरी विधानसभा से बीजेपी की तरफ से सुनील जिंदल का नाम भी संभावित उम्मीदवार के तौर पर लिया जा रहा है.
'बुरे बीते पांच साल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल'
सुनील जिंदल के मुताबिक पिछले 5 सालों से इलाके में 'आप' पार्टी विधायक द्वारा कोई कार्य नहीं करवाया गया है. सड़कें बदहाल हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हैं. सीवर, नालियां ओवर फ्लो हैंं और उनकी निकासी नहीं है.
ऐसे में बीजेपी आते ही इलाके की सड़कें, सीवर और नालियों के कार्यों से जनता को राहत दिलाएगी. ऐसे में उनका नारा है कि 'बुरे बीते पांच साल, अब नही चाहिए केजरीवाल'
'फ्री की रेवड़ी बांट रहे केजरीवाल'
सुनील जिंदल का कहना है कि पिछले लोकसभा और हरियाणा के चुनाव में हार के बाद केजरीवाल डर गए हैं और सितंबर महीने से जनता को फ्री की रेवड़ी के रूप में बिजली, महिलाओं के बस के किराए आदि फ्री सेवा बांट रहे हैं. 2 सौ रुपये की पैंट शर्ट और टूटी हुई चप्पल पहन कर आए थे. लोगों को लगा कि आम इंसान है लेकिन यह शीला दीक्षित की भ्रष्ट सरकार के भी बाप निकले. इनके एमएलए जेल में गए.
वहीं सुनील जिंदल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का दिल्ली में कोई वजूद नहीं है. कांग्रेस और 'आप' पार्टी एक जैसी है और ये दोनों ही खत्म हो जाएगी.