ETV Bharat / state

बुरे बीते पांच साल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल- BJP नेता

पश्चिमी दिल्ली की विकासपुरी विधानसभा से बीजेपी की तरफ से सुनील जिंदल का नाम भी संभावित उम्मीदवार के तौर पर लिया जा रहा है. जानिए...उन्होंने क्या कुछ कहा.

delhi bjp leader sunil jindal
बीजेपी नेता सुनील जिंदल से बातचीत
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 9:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. लेकिन विधानसभा के इलाकों से संभावित उम्मीदवारों के नाम जरूर चर्चा में हैं. पश्चिमी दिल्ली की विकासपुरी विधानसभा से बीजेपी की तरफ से सुनील जिंदल का नाम भी संभावित उम्मीदवार के तौर पर लिया जा रहा है.

बीजेपी नेता सुनील जिंदल से बातचीत
सुनील जिंदल काफी लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं. वो बीजेपी में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी विकासपुरी वॉर्ड से निगम पार्षद भी हैं.

'बुरे बीते पांच साल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल'

सुनील जिंदल के मुताबिक पिछले 5 सालों से इलाके में 'आप' पार्टी विधायक द्वारा कोई कार्य नहीं करवाया गया है. सड़कें बदहाल हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हैं. सीवर, नालियां ओवर फ्लो हैंं और उनकी निकासी नहीं है.

ऐसे में बीजेपी आते ही इलाके की सड़कें, सीवर और नालियों के कार्यों से जनता को राहत दिलाएगी. ऐसे में उनका नारा है कि 'बुरे बीते पांच साल, अब नही चाहिए केजरीवाल'

'फ्री की रेवड़ी बांट रहे केजरीवाल'

सुनील जिंदल का कहना है कि पिछले लोकसभा और हरियाणा के चुनाव में हार के बाद केजरीवाल डर गए हैं और सितंबर महीने से जनता को फ्री की रेवड़ी के रूप में बिजली, महिलाओं के बस के किराए आदि फ्री सेवा बांट रहे हैं. 2 सौ रुपये की पैंट शर्ट और टूटी हुई चप्पल पहन कर आए थे. लोगों को लगा कि आम इंसान है लेकिन यह शीला दीक्षित की भ्रष्ट सरकार के भी बाप निकले. इनके एमएलए जेल में गए.

वहीं सुनील जिंदल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का दिल्ली में कोई वजूद नहीं है. कांग्रेस और 'आप' पार्टी एक जैसी है और ये दोनों ही खत्म हो जाएगी.

नई दिल्ली: दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. लेकिन विधानसभा के इलाकों से संभावित उम्मीदवारों के नाम जरूर चर्चा में हैं. पश्चिमी दिल्ली की विकासपुरी विधानसभा से बीजेपी की तरफ से सुनील जिंदल का नाम भी संभावित उम्मीदवार के तौर पर लिया जा रहा है.

बीजेपी नेता सुनील जिंदल से बातचीत
सुनील जिंदल काफी लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं. वो बीजेपी में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी विकासपुरी वॉर्ड से निगम पार्षद भी हैं.

'बुरे बीते पांच साल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल'

सुनील जिंदल के मुताबिक पिछले 5 सालों से इलाके में 'आप' पार्टी विधायक द्वारा कोई कार्य नहीं करवाया गया है. सड़कें बदहाल हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हैं. सीवर, नालियां ओवर फ्लो हैंं और उनकी निकासी नहीं है.

ऐसे में बीजेपी आते ही इलाके की सड़कें, सीवर और नालियों के कार्यों से जनता को राहत दिलाएगी. ऐसे में उनका नारा है कि 'बुरे बीते पांच साल, अब नही चाहिए केजरीवाल'

'फ्री की रेवड़ी बांट रहे केजरीवाल'

सुनील जिंदल का कहना है कि पिछले लोकसभा और हरियाणा के चुनाव में हार के बाद केजरीवाल डर गए हैं और सितंबर महीने से जनता को फ्री की रेवड़ी के रूप में बिजली, महिलाओं के बस के किराए आदि फ्री सेवा बांट रहे हैं. 2 सौ रुपये की पैंट शर्ट और टूटी हुई चप्पल पहन कर आए थे. लोगों को लगा कि आम इंसान है लेकिन यह शीला दीक्षित की भ्रष्ट सरकार के भी बाप निकले. इनके एमएलए जेल में गए.

वहीं सुनील जिंदल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का दिल्ली में कोई वजूद नहीं है. कांग्रेस और 'आप' पार्टी एक जैसी है और ये दोनों ही खत्म हो जाएगी.

Intro:पश्चिमी दिल्ली :-दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पार्टी ने अभी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नही की है। लेकिन विधानसभा के इलाकों से संभावित उमीदवारों के नाम जरुर चल रहे हैं । जिसमें से पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा से भाजपा पार्टी से सुनील जिंदल का नाम भी संभावित उम्मीदवार के तौर पर लिया जा रहा है ।


Body:लंबे समय से भाजपा की सेवा कर रहे है सुनील जिंदल

सुनील जिंदल काफी लंबे समय से भाजपा पार्टी की सेवा कर रहे हैं। आरएसएस के कर्मठ सदस्य है । और वह भाजपा पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके है । उनकी पत्नी विकास पूरी वॉर्ड से निगम पार्षद भी है। सुनील जिंदल लंबे समय से इलाके में जमीनी अस्तर से जुड़े हुए है। और विकास पूरी रामलीला कमेटी के माध्यम से प्रत्येक वर्ष विशाल रामलीला करवाते है । जिससे इलाके में बड़े बुजुर्ग समेत महिलाएं और बच्चे भी बखूबी सुनील जिंदल से परिचित है।

बुरे बीते पांच साल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल

सुनील जिंदल के मुताबिक पिछले 5 सालों से इलाके में आप पार्टी विधायक द्वारा कोई कार्य नहीं करवाया गया है। सड़के बदहाल हैं। सड़को पर बड़े बड़े गड्ढ़े हैं । सीवर , नालिया ओवर फ्लोर हैं और उनकी निकासी नहीं है। ऐसे में भाजपा आते ही इलाके की सड़कें, सीवर और नालियों के कार्यों से जनता को राहत दिलाएगी। ऐसे में उनका नारा है कि "बुरे बीते पांच साल, अब नही चाहिए केजरीवाल"

फ्री की रेवड़ी बाट रहे केजरीवाल

सुनील जिंदल का कहना है कि पिछले लोकसभा और हरियाणा के चुनाव में हार के बाद केजरीवाल डर गए हैं और सितंबर महीने से जनता को फ्री की रेवड़ी के रूप में बिजली, महिलाओ के बस के किराए आदि फ्री सेवा बांट रहे हैं। 2 सौ रुपये की पैंट शर्ट और टूटी हुई चप्पल पहन कर आए थे। लोगों को लगा कि आम इंसान है लेकिन यह शीला दीक्षित की भ्रष्ट सरकार के भी बाप निकले । इन के एमएलए जेल में गए। झूँठ व लूट ,खसोट और फर्जी डिग्री के आरोप लगे और केजरीवाल इन सब को बचाने में लगे हुए थे । इनके DNA में ही बेईमानी है ।अन्ना के आंदोलन का फायदा उठा कर राजनीति में आए।


Conclusion:कोंग्रेस का दिल्ली में कोई वजूद नही

वही सुनील जिंदल कहना कि कोंग्रेस पार्टी का दिल्ली में कोई वजूद नहीं है। कोंग्रेस और आप पार्टी एक जैसी है । और यह दोनों ही खत्म हो जाएगी ।

वॉक थ्रू, ओपी शुक्ला, सुनील जिंदल, संभावित उम्मीदवार, भाजपा, विकास पूरी विधानसभा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.