नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण देश-दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है. ऐसे में हर कोई आगे आकर अपनी तरफ से कुछ ना कुछ सहयोग दे रहा है.
इसी कड़ी में उत्तम नगर मोहन गार्डन से 'आप' नेता व समाजसेवी पूनम वर्मा भी इस विपदा की घड़ी में पिछले 3 महीने से लोगों की सेवा भाव में दिन-रात लगी रहती हैं. वहीं इस संकट की घड़ी में पूनम वर्मा ने मोहन गार्डन इलाके में ई-रिक्शा चालकों को मास्क बांटे और उनसे अपील किया कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
पूनम वर्मा ने सभी ई-रिक्शा चालकों से अनुरोध भी किया कि पहले वे पहले 8 सवारियां लेकर चलते थे, लेकिन इस संकट की घड़ी में अभी कुछ दिनों तक सिर्फ दो सवारियां ही लेकर चलें, जिससे लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और इस कोरोना वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके. साथ ही इस कोरोना महामारी की चेन को तोड़ा जा सके.
लगातार जरूरतमंदों की कर रही मदद
समाजसेवी पूनम वर्मा पिछले 3 महीने से जनता की सेवा कर रही हैं. वहीं इस नेक काम के लिए मोहन गार्डन के इलाके के लोगों ने पूनम वर्मा का तहे दिल से धन्यवाद भी किया है. वहीं पूनम वर्मा का कहना है कि मेरे इलाके में रह रहे लोगों को मैं अपना मानती हूं और यह मेरे ही परिवार के सदस्य हैं और जब तक मैं जीवित हूं इन लोगों की सेवा तन मन धन से करती रहूंगी.