नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में इन दिनों अपराधियों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. रविवार सुबह हरि नगर थाना इलाके के जेल रोड के पास एक नहीं बल्कि दो-दो स्नैचिंग की वारदात हुई, जिसमें एक घटना सीसीटीवी में कैद भी हो गई. इसके बाद भी घटना के 2 दिन बाद पुलिस के हाथ खाली हैं. Snatching incident caught on CCTV in Harinagar
पहली घटना रविवार सुबह 7:30 बजे की है, जब एक महिला टीचर अपने घर से निकल कर मेट्रो स्टेशन के लिए निकली थी. महिला घर से कुछ ही दूर पैदल चली थी, तभी स्कूटी पर सवार स्नैचर अचानक पीछे से उसका पर्स छीन कर फरार हो गया. अचानक हुई इस घटना से कुछ सेकंड के लिए तो महिला टीचर समझ नहीं पाई कि आखिर हुआ क्या, फिर भी वह स्कूटी सवार बदमाश के पीछे दौड़ती है. लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर जा चुका होता है. इस घटना की शिकायत के साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिया गया है, लेकिन पुलिस अब तक उस स्नैचर का कुछ पता नहीं चल पाया है. क्योंकि स्कूटी का जो नंबर पुलिस को मिला है उस नंबर की जांच करने पर पता चला कि स्कूटी भी चोरी की है. टीचर के पर्स में कुछ कैश, दस्तावेज और नया मोबाइल था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की आउटर पुलिस ने झपटमार को किया गिरफ्तार, खुले दर्जनों मामले
वहीं स्नैचिंग की दूसरी वारदात भी एक महिला के साथ हुई, जिसमें स्नैचर मोबाइल फोन ले उड़ा. उस घटना का भी अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है. स्नैचिंग की इस वारदात से पहले शुक्रवार रात जेल रोड पर ही तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से लूटपाट कोशिश की. बदमाश जब लूट में नाकाम रहे तो युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. उस घटना में भी अब तक पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप